जब आप किसी से अपना रिश्ता शुरू करते हैं या किसी को पसंद करने लगते हैं, तो यकीनन आप उसके साथ अपनी सारी उम्र बिताना चाहते हैं। लेकिन अक्सर ये देखा जाता है कि भले आप एक-दूसरे को पसंद करते हो और आपने अपनी ये फीलिंग जाहिर भी कर दी हो, लेकिन जब बात शादी की आती है, तो आपको इसके लिए प्रपोज (How To Propose Your Partner For Marriage) करने में झिझक होती है।
अगर आप भी एक दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन आपको अपने पार्टनर (Relationship Advice) को शादी के लिए प्रपोज करने में झिझक हो रही है, तो अब परेशान ना हों! ऐसे कई शानदार, रोमांटिक और खूबसूरत तरीके हैं जिससे आप उसे शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं और यकीन मानिए आपका पार्टनर मना नहीं कर पाएगा।
1. खूबसूरत यादें हमेशा आपको खुशी देती है। इन्हीं यादों की मदद से आप अपने पार्टनर को इसके लिए भी प्रपोज कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक-दूसरे के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को इकठ्ठा करके उसका वीडियो बनाएं। इस वीडियो को किसी खास मौके पर चलाकर इसके आखिरी में ‘मैरी मी’ लिखें। हां, इस वीडियो के साथ एक रोमांटिक गाना डालना ना भूलें।
2. आप वीडियो की जगह अपने खूबसूरत लम्हों को उस जगह पर जाकर भी याद कर सकते हैं जहां आप दोनों पहली बार मिले थे। आप अपने पार्टनर के साथ उसी जगह डेट पर जाएं और बात-चीत के दौरान अपने रोमांटिक पलों को याद करें और बातों ही बातों में अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर दें।
3. कहते हैं कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से जाता है। इसलिए आप अपने पार्टनर का दिल खाने से भी जीत सकती हैं। किसी खास दिन उसकी पसंद का खाना बनाएं और डिनर पर बुलाएं। खाते वक्त रोमांटिक गाना चलाएं और सही मौका देखकर उसे शादी के लिए प्रपोज कर दें। वैसे, लड़के भी अपनी पार्टनर को प्रपोज करने के लिए ये टिप अपना सकते हैं।
4. आप अपने पार्टनर को किसी खूबसूरत बीच यानी समुद्र वाली जगह पर ले जाएं। इस रोमांटिक जगह पर आप रेत पर ‘मैरी मी’ लिखकर पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करें। बेशक इतना रोमांटिक प्रपोजल देखकर आपका पार्टनर जरूर हां कहेगा। आप चाहे तो इस मौके पर उसे अंगूठी देकर इसे और रोमांटिक बना सकते हैं।
5. अगर आपके दोस्त और करीबियों को आपके रिश्ते के बारे में मालूम है, तो आप इसके लिए उनकी मदद ले सकते हैं। आप उनके जरिए गुलदस्ता और फूलों से अपना मैसेज पहुंचाए और आपकी शादी की बात करने के लिए कहें। हां, गुलदस्ते के साथ एक खूबसूरत और रोमांटिक नोट जरूर भेजें।
रणवीर सिंह जैसा अच्छा पार्टनर बनने के लिए याद रखें ये 5 बातें, प्यार और रिश्ता होगा मजबूत…
वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…