आप अक्सर खाने के साथ वेजिटेबल से लेकर खीरे या फ्रूट सलाद (Salad Benefits) खाते होंगे। इसे आप खाने में अपना स्वाद बढ़ाने के लिए शामिल करते हैं या कई बार जो लोग डाइटिंग पर रहते वो इसे खाने के तौर पर खाते हैं। ये हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है और अपने घर के बड़े-बुजुर्ग से इसे खाने की सलाह भी सुनी होगी।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सलाद के एक या दो नहीं, अनेक फायदे होते हैं। हर रोज आप एक कटोरी सलाद (Salad Health And Beauty Benefits) खाकर खुद को फिट रख सकते हैं और हार्ट अटैक जैसी बीमारी का खतरा भी कम कर सकते हैं। यहां जानिए सलाद खाने के बेहतरीन फायदे और आज ही इसे अपनी डाइट में शामिल करें।
सलाद खाने के सेहत से जुडे ये हैं फायदे…
1. सलाद में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है। इससे आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। इसलिए ये वजन घटाने (Weight Loss Tips) में मदद करता है। इसके अलावा, फाइबर शरीर में कोलेस्ट्रोल कम करता है और हार्ट अटैक से बचाकर रखता है।
2. सलाद खाने से आप अपने शरीर में खून की कमी भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए अपने सलाद में ज्यादा से ज्यादा बीटरूट जैसी चीजों को शामिल करें। वहीं, आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए हरी सब्जियों वाला सलाद खाएं।
3. इसे खाने से आपकी पाचन क्रिया भी बेहतर होती है। इससे आपको कब्ज या एसिडिटी (Acidity Home Remedies) जैसी परेशानी नहीं होती है। इसलिए पेट की परेशानी से बचने के लिए इसे डाइट में शामिल करें।
4. सलाद शरीर में पानी की कमी पूरी करने में मदद करता है। इससे आप डिहाइड्रेशन की परेशानी से बचकर रहते हैं। गर्मियों में खाने में सलाद जरूर शामिल करें।
5. सलाद में काफी मात्रा में विटामिन, कैल्शियम और मिनरल रहते हैं। इससे आपको मसूड़ों से जुड़ी परेशानी नहीं होती और साथ ही हड्डियां मजबूत बनती हैं।
6. इसमें एंटी-एजिंग तत्व मौजूद होते हैं। ये झुर्रियों की परेशानी दूर करने में मदद करता है और आपको लंबे वक्त तक जवां रखता है। इसके नियमित सेवन से चेहरे पर चमक आती है।
7. सलाद से आपके शरीर के साथ ही स्किन और बालों की भी नमी बनाए रखने में मदद करता है। इसके सेवन से रूखी त्वचा और बाल दोनों समस्याएं दूर होती हैं।
8. अगर आपको भी रात में नींद नहीं आती है, तो अपनी डाइट में एक कटोरी सलाद शामिल करें। वहीं, इससे आप हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी भी कम कर सकते हैं।
जानिए हाई ब्लड प्रेशर से कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं…
वीडियो में देखिए कैसे घर बैठे आप अपना वजन घटा सकते हैं…