पूजा-पाठ के अलावा, खूबसूरती के लिए चंदन पाउडर (Sandalwood Powder Benefits) का इस्तेमाल बरसों से होता आ रहा है। इससे ना सिर्फ आपकी स्किन को ठंडक मिलती है, बल्कि इससे त्वचा से संबंधित कई परेशानियां दूर होती हैं और चेहरे पर निखार आता है। लेकिन निखार के साथ ही आप इसके इस्तेमाल से आप गोरापन भी पा सकती हैं। जानिए कैसे चंदन के इस्तेमाल से आप पा सकती हैं गोरी रंगत (How To Get Fair Skin) और अपनी खूबसूरती से सबको हैरान कर दें।
अगर आपकी स्किन रूखी है, तो चंदन पाउडर (Sandalwood Powder For Fair Skin) की जगह आप इसके तेल का इस्तेमाल करें। गोरी त्वचा के लिए आप एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर या चंदन का तेल लें। इसमें 1 बड़ा चम्मच बेसन, 1 छोटा चम्मच हल्दी और पर्याप्त मात्रा में गुलाबजल मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। चेहरा धोकर अच्छी तरह पोंछ लें। अब इस पेस्ट को एक समान तरीके से पूरे चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए, तो इसे धो लें। हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करें। कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क महसूस होगा।
अगर किसी फंक्शन में जाना है, तो चंदन पाउडर की मदद से एक आसान पैक बनाएं। इससे चेहरे में पलभर में निखार आ जाएगा। इसके लिए आप एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर लें, 1 छोटा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और पर्याप्त मात्रा में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं। सूखने पर इसे धो लें। इससे आपको ग्लो मिलेगा। वहीं, अगर आपको डार्क सर्कल की परेशानी दूर करनी हो, तो चंदन पाउडर और गुलाबजल मिलाकर अंडरआई एरिया में लगाएं। सूखने पर धो लें।
जानिए किचन की किन चीजों से कर सकते हैं ब्लीच…
वीडियो में देखिए कैसे घी से पाएं करीना कपूर जैसी खूबसूरती…