सोशल मीडिया (Social Media Trend) पर आए दिन कोई ना कोई हैशटैग ट्रेंड करता नजर आ जाएगा। इन दिनों ऐसा ही एक ट्रेंड ‘साड़ी (#SareeTwitter) ट्विटर’ काफी ट्रेंड में है। इस चैलेंज में आम औरतों से लेकर बॉलीवुड और राजनीति क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इस चैलेंज में अब तक प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से लेकर नगमा, यामी गौतम, गुल पनाग (Gul Panag), रेणुका शाहणे और नुपुर शर्मा जैसी कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं।
इन्होंने साड़ी (How To Look Tall In Saree) में अपनी तस्वीर ट्विटर पर अपलोड की है। इन तस्वीरों में कई महिलाएं अपनी पसंद की साड़ी पहन कर पोज कर रही हैं और इसकी खूबियां भी बताती नजर आ रही हैं। इस ट्रेंड की शुरुआत सोमवार की सुबह से हुई और मंगलवार तक ये काफी वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर साड़ी में महिलाओं की तस्वीरों की बाढ़ आ गई। लेकिन ये ट्रेंड यहां से नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक आर्टिकल के बाद शुरू हुआ था। इस आर्टिकल में साड़ी की गरिमा और इतिहास के बारे में बताया है।
आर्टिकल में कहा गया कि साल 2014 में भाजपा की जीत के बाद से साड़ी को काफी प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद से बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकरों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इस आर्टिकल से लोग काफी नाराज भी हुए। उनका कहना है कि आर्टिकल बेहद खराब तरीके से लिखा गया है और उसमें गलत तर्क दिए गए हैं। इसी की वजह से ट्विटर पर हैशटैग साड़ी ट्विटर (#sareetwitter) का ट्रेंड शुरू हो गया। इसके बाद से कई सेलिब्रिटी ने साड़ी पहन कर ट्विटर पर #sareetwitter नाम से पोस्ट करना शुरू कर दिया।
आप भी देखिए इस चैलेंज के तहत किस-किस ने अपनी तस्वीरें पोस्ट की है….
देखिए रेणुका शाहणे की साड़ी में तस्वीर…
देखिए गुल पनाग की तस्वीर…
यामी गौतम का साड़ी मे ंखूबसूरत अंदाज…
देखिए प्रियंका गांधी की तस्वीर…
नुपूर शर्मा ने बेहतरीन कैप्शन के साथ शेयर की अपनी ये तस्वीर…
साड़ी की खूबसूरती बयां करती नगमा की तस्वीर…
सिर्फ सेलिब्रिटी नहीं, आम महिलाएं भी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं, देखिए इनकी तस्वीरें…
रूपा आईपीस की तस्वीर…
गर्विता गर्ग की तस्वीर…
रचना सोमानी की तस्वीर…