Style Tips: अगर हाईट है कम, तो बिना हील्स के भी इन ट्रिक्स से ऐसे दिखें साड़ी में लंबी

साड़ी एक ऐसी इंडियन आउटफिट है जो आपके लुक को क्लासी के साथ-साथ ग्लैमरस भी बनाती है। लेकिन अगर आप इसमें बिना हील्स के लंबी दिखना चाहती हैं, तो कुछ आसान ट्रिक अपनाएं और लंबी दिखाने के साथ ही अपने लुक को बनाएं ट्रेंडी।

साड़ी में लंबा दिखने के कुछ ट्रिक्स हैं (फोटो: विरल/मानव)

जब बात इंडियन लुक की आती है, तो सबसे पहले आपके दिमाग में साड़ी (Sari Tips) का ख्याल आता है। साड़ी एक ऐसी इंडियन आउटफिट है जो आपके लुक को क्लासी के साथ-साथ ग्लैमरस भी बनाती है। पर इसे अगर आप अपनी कम हाईट (How To Look Tall) की वजह से इसे पहनने में झिझकती हैं, तो यहां जानिए ऐसे टिप्स जो बिना हील्स के भी साड़ी में आपको दिखाएंगे लंबा।

1. अगर आप प्रिंट वाली साड़ी पहनने वाली हैं, तो हमेशा छोटे और पतले प्रिंट चुनें। ये आपकी फिगर को ऐसा इफेक्ट देते हैं जिससे आप लंबी नजर आती हैं। वहीं, बड़े और चौड़े प्रिंट आपकी कम हाईट को उभार कर लोगों का ध्यान इसकी तरफ खींचते हैं।

2. प्रिंट के साथ ही साड़ी के कलर का भी खास ध्यान रखें। प्रिंट की तरह ही ब्राइट और डार्क कलर आपके लुक को ऐसा इफेक्ट देते हैं जिससे आप लंबी दिखती हैं।  इसलिए ऐसे कलर ही चुनें। अगर आपको ब्लैक कलर पसंद हो, तो ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनें। इससे आप पतली भी नजर आएंगी।

3. साड़ी को अच्छी तरह पिनअप जरूर करें। इसके प्लीट्स पर खास ध्यान दें। अगर आप साड़ी के प्लीट्स सही तरीके से नहीं बनाएंगी, तो इससे लुक खराब नजर आने के साथ ही आपकी हाईट भी कम दिखेगी। ब्लाउज की फिटिंग का भी पूरा ख्याल रखें। ढीले ब्लाउज न पहनें।

4. चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियां न पहनें। ये साड़ी की लेंथ कम कर देती है जिससे आपकी हाईट भी छोटी नजर आती है। इसलिए साड़ी में लंबा दिखने के लिए हमेशा पतले बॉर्डर वाली साड़ी पहने। साथ ही इसके साथ अलग-अलग पल्लू स्टाइल ट्राय करें। इससे आपके लुक भी अलग दिखेगा और आप लंबी भी नजर आएंगी।

5. अगर आपकी हाईट कम है, तो कॉटन और ऑरगेंजा जैसे हैवी और कड़े फैब्रिक वाली साड़ियां न पहनें। इसकी जगह आप शिफॉन, क्रेप, सैटिन और जॉर्जेट जैसे लाइट फैब्रिक चुनें। ये आपके फ्रेम को उभार कर लंबा दिखाएंगे। साथ ही लंबी दिखने के लिए हमेशा साड़ी को नाभि के नीचे से बांधें। इससे आपको ट्रेंडी लुक भी मिलेगा।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।