बालों की गंदगी दूर करने के लिए हम सब शैम्पू का इस्तेमाल (Shampoo Mistakes) करते हैं। इसके इस्तेमाल के बाद बाल काफी मुलायम और खूबसूरत नजर आते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि शैम्पू करने के बाद भी आपके बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं और आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इसके पीछे वजह आपकी कुछ गलतियां हैं जो आप इसके इस्तेमाल के वक्त करती हैं। अनजाने में की जाने वाली आपकी ये गलतियां आपके बालों (Hair Care Tips) के लिए मुसीबत बन जाता है और शैम्पू के बाद भी बाल बेजान नजर आते हैं। जानिए क्या हैं वो गलतियां और उनसे बचकर रहें।
1. कभी भी शैम्पू का बालों पर सीधे तौर पर इस्तेमाल न करें। इसे बालों इस्तेमाल करने से पहले इसमें 3-4 बूंद पानी मिलाएं। इससे शैम्पू आपके सिर में एक समान तरीके से अप्लाई होगा। शैम्पू का टेक्सचर काफी गाढ़ा होता है और बिना पानी मिलाकर लगाने से ये सही तरीके से बालों पर नहीं लगता है।
2. कभी भी इसे दो बार लगाने की गलती न करें। अगर आपको लगता है कि एक बार में आपके बालों से गंदगी नहीं निकलेगी इसलिए दो बार शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए, तो ऐसा न करें। शैम्पू के ज्यादा इस्तेमाल से आपके बाल रूखे हो जाते हैं। हां, अगर आपने तेल लगाएं हो, तो ऐसा कर सकते हैं।
3. बालों को धोने के लिए सिर्फ ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें। बालों को पहले गुनगुने पानी से धोकर गीला कर लें। इससे सिर के पोर्स खुल जाते हैं और गंदगी अच्छी तरह निकल जाती है। शैम्पू लगाने के बाद ठंडे पानी से इसे धोएं। शैम्पू धोने के लिए कभी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इससे आपके बालों के नैचुरल ऑयल को नुकसान पहुंचाता है।
4. शैम्पू लगाने के बाद क्या आप भी बालों को मोड़ने की गलती करती हैं, तो ऐसा न करें। इससे आपके बाल टूटते तो हैं ही, ये रूखे भी हो जाते हैं। हमेशा बालों से शैम्पू हटाने के लिए इन्हें खुला और सीधा रखते हुए पानी से धोएं।
5. कभी भी सूखे बालों पर शैम्पू का इस्तेमाल करने की गलती न करें। हमेशा इसे लगाने से पहले बालों को गीला करें। गीले बालों पर ये एक समान तरीके से अप्लाई होता है। इससे आपके बालों के हर हिस्से में शैम्पू पहुंचकर गंदगी निकालता है और बाल खूबसूरत नजर आते हैं।
जानिए झड़ते बालों के लिए क्या घरेलू उपाय अपनाएं…
वीडियो में जानिए रूखे बालों की परेशानी से बचने के टिप्स….
Comments
Anonymous
Shampoo me strong chamicals hote hai isliye hair dry hote hai. Jo chamicel pshampoo ko gada karne me liye use hota hai vo cancer Ka kark hota hai. Search on the net about chamicel in the shampoo.