Lifestyle News: हमारे हिंदू धर्म में कई अलग-अलग मान्यताएं हैं. त्यौहारों से लेकर महीलाओं द्वारा रखे गए व्रत तक सभी के पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होते हैं. वहीं शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. लेकिन इनके साथ-साथ हनुमान जी की पूजा भी अवश्य करनी चाहिए. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस शहर में लेंगे सात फेरे, ये सेलेब्स शादी में होंगे शामिल!
शनि देव नहीं देते कष्ट
धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो भक्त शनिवार के दिन बजरंगबली की पूजा करते हैं उनसे शनि देव प्रसन्न होते हैं और उन्हें कष्ट नहीं देते. इसलिए शनिवार के दिन शनि देव के साथ ही बजरंगबली की भी पूजा जरूर करें.
जानिए पौराणिक कथा के बारे में
जानते हैं शनिवार के दिन शनि देव और बजरंगबली की पूजा से जुड़ी पौराणिक कथा के बारे में. त्रेतायुग के रामायण काल के समय जब रावण माता सीता का हरण कर लंका ले गए थे. तब प्रभु श्रीराम की आज्ञा पाकर बजरंगबली माता सीता को ढूंढ़ते हुए लंका पहुंचे थे. लंका पहुंचते ही बजरंगबली ने देखा कि रावण ने कारागार में शनि देव को भी बंदी बना रखा है. बजरंगबली ने शनि देव से इसका कारण पूछा, तो पता चला कि रावण ने शनि देव के साथ ही कई अन्य ग्रहों को भी कैद कर रखा था. यह भी पढ़ें: Celebrity Breakups 2022: धनुष से लेकर दिव्या अग्रवाल तक; इन सेलिब्रिटीज ने इस साल झेला अपने ब्रेकअप का दर्द!
बजरंगबली ने शनि देव की मदद की
कहा जाता है कि इस दौरान बजरंगबली ने शनि देव की मदद की और उन्हें रावण के कैद से मुक्त कराया. इस तरह शनि देव बजरंगबली की मदद से रावण के कैद से मुक्त होकर प्रसन्न हुए. उन्होंने बजरंगबली से कुछ वरदान मांगने को कहा. तब बजरंगबली ने शनि देव से वरदान मांगा कि, जो भक्त शनिवार के दिन मेरी पूजा करेगा उसे आप कभी कष्ट नहीं देंगे. इसके बाद से ही शनिवार के दिन शनि देव के साथ बजरंगबली की पूजा करने का विधान है.
यह भी पढ़ें: Hina Khan: हिना खान को प्यार में मिला धोखा, हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाई फैंस की चिंता
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: