Sharad Purnima 2022: ये है शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त, चांद निकलते ही जरूर करें ये एक काम; मिलेगा शुभ फल

अश्विन माह की पूर्णिमा पर प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2022) का त्योहार बड़े-ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 9 अक्टूबर 2022 को है शरद पूर्णिमा.

  |     |     |     |   Updated 
Sharad Purnima 2022: ये है शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त, चांद निकलते ही जरूर करें ये एक काम; मिलेगा शुभ फल
Sharad Purnima 2022

Sharad Purnima 2022: अश्विन माह की पूर्णिमा पर प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2022) का त्योहार बड़े-ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 9 अक्टूबर 2022 को है शरद पूर्णिमा. शास्त्रों में मान्यता है कि इस दिन चांदनी रात में खीर रखने से चंद्रमा के औषधीय गुण इसमें आ जाते हैं, क्योंकि इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है. खीर का सेवन करने जातक की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इस बार चांद निकलते ही जरूर करें ये काम!

शरद पूर्णिमा पर आज ये काम जरूर करें:

हिन्दू धर्म के लोग आज रात के समय स्नान करके गाय के दूध में घी मिलाकर खीर बनाएं. इसके बाद इस खीर का भोग भगवान को लगाए. ततपश्चात विधिवत रूप से भगवान कृष्ण की पूजा करें. मध्य रात्रि में जब चंद्रमा पूर्ण रूप से उदित हो तब चंद्रदेव की उपासना करें. चन्द्रमा के मंत्र “ॐ सोम सोमाय नमः” का जाप करना शुभ होगा. खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखें. सुबह जितनी जल्दी इस खीर का सेवन करें उतना ही उत्तम होगा.

यह भी पढ़ें: Shayari: इन शायरी के जरिए अपने पार्टनर तक पहुंचाए अपने दिल की बात!

इसके बाद रात के समय लक्ष्मी जी का पूजन करने से शुभ फल प्राप्त होगा. सबसे पहले माँ लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. इसके बाद उन्हें लाल रंग के पुष्प की बनी माला अर्पित करें. माँ लक्ष्मी का सफेद मिठाई और सुगंध भी अर्पित करें. इसके बाद लक्ष्मी जी का मंत्र “ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः” का जाप करें। इससे आपके घर में धन की कमी नहीं होगी, माँ लक्ष्मी जी प्रसन्न रहेंगी.

यह भी पढ़ें: Kidney Failure: आखिर कैसे हो जाती है किडनी फेल, जानिए कारण और लक्षण?

शरद पूर्णिमा पर ना करें ये काम:

शरद पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन ना करें. इस दिन लहसुन, प्याज का सेवन बिलकुल भी ना करें. अगर हो सके तो इस दिन उपवास रखें. इससे लाभ मिलेगा.

शरद पूर्णिमा के दिन किसी तरह से काले रंग के प्रयोग से बचें और काले रंग के कपड़े भी ना पहनें. चमकदार सफेद रंग के वस्त्र धारण करें तो अच्छा होगा.

पूर्णिमा के दिन शरीर के शुद्ध और खाली रहने से आप ज्यादा बेहतर तरीके से अमृत की प्राप्त कर सकेंगे.

शरद पूर्णिमा के दिन घर में किसी तरह का झगड़ा और आपसी कलह नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है.

शरद पूर्णिमा पर बन रहे ये शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:40 ए एम से 05:29 ए एम।
अभिजित मुहूर्त- 11:45 ए एम से 12:31 पी एम।
गोधूलि मुहूर्त- 05:46 पी एम से 06:10 पी एम।
अमृत काल- 11:42 ए एम से 01:15 पी एम।
निशिता मुहूर्त- 11:44 पी एम से 12:33 ए एम, अक्टूबर 10
सर्वार्थ सिद्धि योग- 06:18 ए एम से 04:21 पी एम

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags:

    Leave a Reply