Navratri 2022: नवरात्रि में कन्या पूजन में हलवा पूड़ी के अलावा इन चीजों का भी भोग लगा सकते हैं भक्त

हर वर्ष नवरात्रि (Navratri 2022) का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल की शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से हो रही है. वहीं नवरात्रि का समापन 5 अक्टूबर को है.

Shardiya Navratri 2022: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का एक विशेष महत्व माना गया है. हर वर्ष नवरात्रि (Navratri 2022) का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल की शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से हो रही है. वहीं नवरात्रि का समापन 5 अक्टूबर को है. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना बड़े ही विधि-विधान से की जाती है. मान्यता के अनुसार नवरात्रि में छोटी-छोटी कन्याओं को भोज कराने से माता रानी प्रसन्न होती हैं.

नवरात्रि के 9 दिनों में माता रानी के भक्त मां दुर्गा के 9 रूपों को विशेष रूप से पूजा करते हैं. हिन्दू धर्म के लोगों के बीच इन 9 दिनों को पर्व की तरह मनाया जाता है. वहीं अष्टमी और नवमीं को विशेष रूप से कन्याओं को भोजन कराया जाता है. कन्या भोज भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कन्या भोजन में छोटी-छोटी बच्चियों को हलवा पूड़ी खिलाने का महत्त्व माना गया है. लेकिन क्या आप जानते है आप मातारानी को हलवा पूड़ी के अलावा भी बहुत सी चीजों का भोग लगा सकते है.

यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal 2022: इन राशियों को अपनी सेहत का रखना होगा ख्याल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन?

नवरात्रि 2022(Navratri 2022)

बादाम का हलवा

नवरात्रि में आप कन्या भोजन के दौरान सूजी का हलवा और पूड़ी के अलावा बादाम के हलवे का भोग भी लगा सकती हैं. तो इस बार कन्या पूजन में हलवे की जगह बादाम का हलवा खिलाएं और कन्याओं को प्रसन्न करें.

खीर

माता रानी को खीर भी बहुत पसंद है. इसलिए नवरात्रि के मौके पर कन्या भोजन में आप प्रसाद में खीर-पूड़ी का प्रयोग भी कर सकती हैं. नवरात्रि कन्या पूजन में आप भोग के रूप में खीर बनाकर चढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़े: Women Toe Rings: पैर की उंगलियों में बिछिया क्यों पहनती हैं औरतें? जानें इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

बर्फी

खोए की मिठाई के रूप में नवरात्रि में खोए की बर्फी का भी प्रयोग कर सकते हैं. आप इसे माता को भोग के रूप में भी चढ़ा सकते है. कन्या भोज में हलवा-पूड़ी के साथ बर्फी खिलाएंगे तो कन्याएं प्रसन्न हो जाएंगी.

शारदीय नवरात्रि  कब? (Navratri 2022)

शारदीय नवरात्रि का कैलेंडर और तिथि

पहला नवरात्रि – 26 सितंबर: मां शैलपुत्री- देसी घी
दूसरा नवरात्रि – 27 सितंबर: मां ब्रह्मचारिणी- शक्कर, सफेद मिठाई, मिश्री और फल
तीसरा नवरात्रि – 28 सितंबर: मां चंद्रघंटा- मिठाई और खीर
चौथा नवरात्रि – 29 सितंबर: मां कुष्मांडा- मालपुआ
पांचवां नवरात्रि – 30 सितंबर: मां स्कंदमाता- केला
छठा नवरात्रि – 1 अक्टूबर: मां कात्यायनी- शहद
सातवां नवरात्रि – 2 अक्टूबर- मां कालरात्रि- गुड़
आठवां नवरात्रि – 3 अक्टूबर- मां महागौरी पूजा- नारियल
नौवा नवरात्रि – 4 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री- अनार और तिल

यह भी पढ़े: Navratri 2022: नवरात्रि में मां दुर्गा को खुश करने के लिए जरूर करें ये उपाय, आपके घर आएंगी मां लक्ष्मी

बॉलीवुड, टीवी और लाइफस्टाइल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: 

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.