Hair Care Tips: सिर्फ लंबे नहीं, छोटे बालों को भी होती है देखभाल की जरूरत, जानिए कैसे रखें इनका ख्याल

छोटे बालों (Short Hair Routine) को भी खास ख्याल की जरूरत होती है। अगर आप इसकी सही देखभाल नहीं करेंगी, तो ये रूखे और दोमुंहे हो जाएंगे। यहां जानिए कैसे आप अपने छोटे बालों (Hair Care Tips) की करें देखभाल।

छोटे बालों को भी केयर की जरूरत होती है(फोटो:ट्विटर)

लंबे बालों की खूबसूरती (Hair Care Tips) और मजबूती बनाए रखने के लिए आप इसकी पूरी देखभाल करती हैं। इसके ठीक उल्टा जिन लड़कियों के बाल छोटे (Short Hair Tips) होते हैं उन्हें लगता है कि ऐसे बालों को केयर की उतनी जरूरत नहीं होती है। लेकिन उनकी यहीं गलती उनके बालों पर भारी पड़ जाती है।

लंबे बालों को जितनी देखभाल की जरूरत होती है उतना ही छोटे लेंथ को भी होती है। छोटे बालों (Short Hair Routine) का एक और फायदा है कि इनकी देखभाल के लिए आपको ज्यादा वक्त नहीं देना पड़ता है। यहां जानिए कैसे आप अपने छोटे बालों का रखें ख्याल और पाएं खूबसूरत लुक।

1. छोटे बालों में भी देखभाल की कमी होने से फ्रिजीनेस और रूखेपन की परेशानी नजर आती है। इससे बचने के लिए आप एलो वेरा जेल और पानी मिलाकर अपना हेयरस्प्रे बनाएं। रात में सोने से 10 मिनट पहले इसे बालों पर स्प्रे करके कंघी कर लें।

2. छोटे बाल कम उलझते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप इसे कंघी न करें। इन्हें भी लंबे बालों (How To Get Long Hair) की तरह दिन में दो बार कंघी जरूर करें। अगर बीच में जरूरत महसूस हो, तो उंगुलियों से इन्हें सुलझा लें। लकड़ी वाली कंघी का इस्तेमाल करें।

3. गर्मियों में बालों में पसीने के साथ-साथ ऑयलीनेस की परेशानी भी बढ़ जाती है। इससे बदबू आने लगती है। इसलिए सफाई के लिए सिर्फ शैम्पू काफी नहीं होता है। इसके लिए मार्केट में मिलने वाले हेयर स्क्रब या नारियल तेल में एक चम्मच चीनी मिलाकर भी स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

4. ऐसे बालों को भी नियमित रूप से ट्रिमिंग की जरूरत होती है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो दोमुंहे बालों की परेशानी देखने मिल सकती है। इसलिए इन्हें भी एक-दो महीने पर ट्रिम जरूर कराएं। इससे ये परफेक्ट शेप में भी रहेंगे और आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आएगा।

5. लंबे बालों की तुलना में ऐसे बालों में फ्रिजीनेस की परेशानी ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करेंगी, तो ये और ज्यादा फ्रीजी हो सकते हैं। इसलिए जितना कम ड्रायर का इस्तेमाल करें। अपने बालों को ऐसे ही रहने दें और बाहर के हवा से इसे सूखने दें।

जानिए बालों से जुड़ी किन गलतियों से बचकर रहें…

वीडियो में देखिए रूखे बालों की परेशानी खत्म करने के घरेलू नुस्खे…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।