Beauty Tips: श्रद्धा कपूर जैसी बेदाग त्वचा-खूबसूरती चाहिए, तो इन 5 तरीकों से करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti Benefits) से आप श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जैसी बेदाग त्वचा और खूबसूरती पा सकती हैं। इसके फायदों के आगे आपकी महंगी से महंगी क्रीम फेल हो जाएगी। जानिए इसके फायदे।

मुल्तानी मिट्टी से पाएं श्रद्धा कपूर जैसी खूबसूरती(फोटो:विरल/मानव)

मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti Benefits) सालों से खूबसूरत त्वचा के लिए इस्तेमाल होती आई है। इसमें मौजूद मिनरल और कई तत्व त्वचा के लिए काफी फायदेनमंद होते हैं। ये आपको ऑयली स्किन की परेशानी से राहत दिलाने का अचूक उपाय है।

इसके इस्तेमाल से आप अपनी कई स्किन से जुड़ी परेशानियों को खत्म कर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जैसी बेदाग त्वचा और खूबसूरती पा सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी के फायदों के आगे आपकी मंहगी से मंहगी क्रीम फेल हो जाएगी। आप भा जानिए इसके फायदों के बारे में।

1. अगर आपको पिंपल की परेशानी है, तो इसके लिए 1 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 बड़े चम्मच गुलाबजल और 1 बड़ा चम्मच एलो वेरा जेल मिलाकर प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक रखें और फिर धो लें। कुछ दिनों तक हर रोज इसका इस्तेमाल करें।

2. टैनिंग के लिए 1 छोटे चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 बड़े चम्मच टमाटर या नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को पूरे टैनिंग वाले हिस्सों पर अच्छी तरह लगाएं। सूखने पर इसे धो लें। जबतक राहत न मिले हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करें।

3. चेहरे पर ग्लो लाने के लिए 1 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 बड़े चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाकर इस्तेमाल करें। इसे एक सामन तरीके से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

4. ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स खत्म करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी से अपना खुद का स्क्रब बना सकते हैं। इसके लिए 1 छोटे चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 बादाम बारीक कूटकर मिलाएं। अब इसमें करीब 2 बड़े चम्मच गुलाबजल मिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक स्क्रब करें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

5. डार्क सर्कल के लिए 1 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 बड़े चम्मच दूध मिलाएं। मोटा पेस्ट तैयार करें। आंखों को बचाते हुए इसे डार्क सर्कल वाले हिस्सों पर अच्छी तरह लगाएं। सूखने पर धो लें। हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल करें।

जानिए कैटरीना कैफ जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए क्या घरेलू नुस्खे अपनाएं…

वीडियो में देखिए आलिया भट्ट जैसी गोरी रंगत पाने के घरेलू उपाय…

 

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।