Skin and Hair Care Tips: मानसून में कैसे रखें अपनी स्किन और बालों का ख्याल, ये हैं आसान टिप्स

उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। मानसून आते ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में आपको अपनी स्किन और बालों (Skin and Hair Care Tips in Monsoon) का खास ख्याल रखना होता है।

मानसून में स्किन और बालों का खास ख्याल रखना चाहिए। (फोटो- ट्विटर)

मौसम बदलते ही हम अपने कपड़ों को भी बदलना शुरू कर देते हैं, मसलन गर्मी के मौसम में हम हल्के कपड़े पहनते हैं, जैसे- टी-शर्ट, शर्ट, कैपरी, शॉर्ट्स और सर्दी के मौसम में स्वेटर, जैकेट, ब्लेजर, वूलेन कैप आदि। ठीक उसी तरह बदलते मौसम में हमारी त्वचा का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। गर्मी के प्रकोप से राहत देते हुए उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। मानसून की बारिश हमें अच्छी जरूर लगती है, लेकिन शरीर पर इसके कई दुष्परिणाम भी होते हैं।

इस मौसम में हमें अपनी त्वचा और बालों (Skin and Hair Care Tips in Monsoon) का खास ख्याल रखना होता है। मानसून के मौसम में इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपकी त्वचा और बालों पर बुरा असर नहीं पड़ेगा, बजाए इसके आपकी स्किन ग्लो करेगी और आपके उलझते-टूटते बालों की समस्या भी जड़ से खत्म हो जाएगी…

आप जब भी घर से बाहर निकले तो फाउंडेशन के बजाय चेहरे पर लाइट बेस पाउडर लगाएं।

मानसून के मौसम में वाटरप्रूफ मस्कारा सबसे बेस्ट माना गया है। बरसात के समय अगर आपको घर से बाहर जाना है तो वाटरप्रूफ मस्कारा का ही इस्तेमाल करें।

चेहरे पर क्रीम लगाने के बजाय पाउडर बेस्ड ब्लशस का इस्तेमाल करें।

बालों में माइश्चराइजर बनाए रखने के लिए तेल के बजाय कंडीशनर और सीरम का इस्तेमाल करें। इसके प्रयोग से आपके गीले बालों के उलझने और टूटने की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।

हफ्ते में बालों को कम से कम धोएं। मानसून में बालों पर ड्रायर और हीटिंग आयरन के इस्तेमाल से भी बचें।

बारिश में अगर आपके बाल भीग जाएं तो पहले टॉवेल से हल्के हाथों से इन्हें सुखाएं और फिर सीरम का इस्तेमाल करें।

जानिए फेसवॉश करते वक्त किन गलतियों से बचें…

2 रुपये के नींबू से आप कैसे बढ़ा सकती हैं अपनी खूबसूरती, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।