Skin Care Tips: फेस सीरम स्किन की कई परेशानियों को करता है दूर, जानिए मॉइश्चराइजर और इसमें क्या है फर्क

स्किकेयर प्रोडक्ट फायदे के लिए हमेशा उन्हें स्किन की जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा ही मॉइश्चराइजर और फेस सीरम (Difference Between Moisturiser And Face Serum) के साथ है। जानिए इन दोनों में फर्क और क्या है इनका इस्तेमाल

फेस सीरम से आप अपनी खूबसूरती आसानी से बढ़ा सकती हैं(फोटो:पिक्साबे)

चेहरे की सॉफ्टनेस के लिए आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आजकल सीरम का भी काफी ट्रेंड है और लड़कियां मॉइश्चराइजर की जगह इसका इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों (Difference Between Moisturiser And Face Serum) एक दूसरे से अलग होते हैं और स्किन को ये अलग-अलग तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं। इसलिए इन दोनों को एक समझने की गलती ना करें।

मॉइश्चराइजर (Moisturiser Benefits) और फेस सीरम (Face Serum Uses) स्किन की अलग-अलग जरूरतों को पूरी करते हैं। अगर आप इन्हें इनकी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल नहीं करेंगी, तो आपको इनके फायदे नहीं मिलेंगे। यहां जानिए इन दोनों में फर्क और कब किसे करें इस्तेमाल।

जानिए दोनों में क्या है फर्क
मॉइश्चराइजर आपको लोशन और क्रीम दोनों फॉर्म में मिल जाता है। इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। चाहे ये किसी भी फॉर्म में हो इसमें मौजूद वॉटर कंटेंट आपकी स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करता है। इससे स्किन को ड्रायनेस से राहत मिलती है। कई मॉइश्चराइजर एसपीएफ प्रोपर्टी के साथ आते हैं और धूप की किरणों से सुरक्षा देते हैं। मॉइश्चराइजर असल में ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के बॉन्ड से तैयार होता है। इससे ये स्किन में नमी को बांधकर रखता है।

फेस सीरम की बात करें, तो ये स्किन को पोषण देने का काम करता है। अगर आपकी स्किन बेजान नजर आती है और इस पर झुर्रियों (Home Remedies For Wrinkles) ने अपना कब्जा कर लिया है, तो इसका इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद विटामिन सी और ई के अलावा एंटीऑक्सीडेंट स्किन को लंबे वक्त जवां रखने के साथ ही इसमें ग्लो लाता है। हां, ये स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है।

अगर आपको सिर्फ ड्रायनेस की परेशानी हो, तो मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल काफी है। वहीं, अगर आपके चेहरे की चमक खो गई हो या वक्त से पहले बुढ़ापा नजर आ रहा हो, तो सीरम आपके लिए ही है। इसके अलावा, सीरम मॉइश्चराइजर की तुलना में काफी लाइटवेट होता है। इसलिए ये ऑयली स्किन (Home Remedies For Oily Skin) वाली लड़कियों के लिए अच्छा ऑप्शन है। इससे आपको स्किन पोर्स बंद होने की समस्या नहीं होगी।

फेस सीरम के बेहतर फायदे के लिए आप इसे रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करके लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि रात में जब आप सोती हैं तब स्किन में रिपेयरिंग का काम होता है। इस वक्त डैमेज सेल्स रिपेयर होते हैं और नए स्किन सेल बनते हैं। ऐसे में सीरम का इस्तेमाल इस काम में फायदा पहुंचाएगा और आपकी खूबसूरती बढ़ेगी।

जानिए कैसे चहरे के दाग-धब्बे दूर करें और पाएं निखरी रंगत…

वीडियो में देखिए कैसे पाएं नींबू से खूबसूरत त्वचा…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।