मेकअप (Makeup Tips) करना हर लड़की को पसंद होता है। ये एक ऐसी चीज है जिससे घंटों करने के बाद भी लड़कियां बोर नहीं होती हैं। लेकिन अगर आप ध्यान देंगी, तो आपको मालूम चलेगा कि अक्सर जो लड़कियां मेकअप करती हैं उन्हें पिंपल और ब्लैकहेड जैसी स्किन (Skin Care Tips) से जुड़ी कई परेशानियां होती हैं।
नहीं, नहीं! इसका ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप इससे बचने के लिए मेकअप करना छोड़ दें। आप इसे बिंदास होकर हर रोज करें बस मेकअप (Skin Care Makeup Lover Follow) की वजह से होने वाली इन परेशानियों से बचने के लिए कुछ स्किनकेयर टिप्स फॉलो करें। इनसे आपकी स्किन को किसी तरह की समस्या नहीं होगी और इसकी खूबसूरती बरकरार रहेगी।
ऐसे हटाएं मेकअप
मेकअप हटाते वक्त अपनी स्किन के साथ सख्ती ना करें। चाहे कितना भी जिद्दी मेकअप क्यों ना हो, कभी भी इसे रगड़कर हटाने की कोशिश ना करें। ऐसा करने से स्किन में रैशेज हो सकते हैं। हमेशा मेकअप रिमूवर या ऑयल क्लीन्जर रूई में लेकर इसे हल्के हाथों से हटाएं।
फेस को अच्छी तरह धोएं
मेकअप हटाने के बाद बिना चेहरा धोएं सोने की गलती ना करें। इसे हटाने के बाद एक नहीं, बल्कि दो बार फेसवॉश करें। पहले एक ऑयल बेस्ज क्लीन्जर से चेहरा धोएं और फिर अपने रेग्युलर फेसवॉश का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे में जमी हर तरह की धूल-गंदगी और मेकअप प्रोडक्ट निकल आएंगे।
मॉइश्चराइजर है जरूरी
मेकअप का अगर आप रेग्युलर इस्तेमाल करती हैं, तो प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल की वजह से आपकी स्किन ड्राय हो सकती है। इससे बचने के लिए जरूरी होता है कि आप स्किन को हर रोज अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें। चेहरा धोने के बाद एक अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें।
मेकअप ब्रश की करें सफाई
मेकअप ब्रश अगर गंदे रहेंगे, तो इससे बैक्टिरिया आपकी स्किन में जाकर पिंपल और खुजली की परेशानी की वजह बनेंगे। इसलिए ये जरूरी होता है कि इन्हें आप नियमित रूप से साफ करें। महीने में कम से कम दो बार इनकी सफाई जरूर करें।
सीधे तौर पर ना करें मेकअप
मेकअप प्रोडक्ट और अपनी त्वचा के बीच एक सुरक्षा परत बनाएं। इसके लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। मेकअप शुरू करने से पहले मॉइश्चराइजर के बाद प्राइमर लगाएं। ये प्रोडक्ट और स्किन के बीच एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाकर रखेगा। इससे प्रोडक्ट सीधे तौर पर आपकी स्किन के संपर्क में नहीं आएगा।
मेकअप से जुड़ी ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपका पूरा लुक, इनसे रहें बचकर…
वीडियो में देखिए वैसलीन से कैसे बचाएं अपने मेकअप का खर्चा…