Skin Care Tips: आपकी ये 5 गलतियां बनती हैं झुर्रियों की वजह, इनसे आप हमेशा खुद को बचाकर रखें

अगर आपके चेहरे पर भी वक्त से पहले झुर्रियां (Wrinkles Home Remedies) नजर आने लगी हैं, तो इसकी वजह कुछ गलतियां हैं, जो आप करती हैं। जानिए इनके बारे में और इनसे आप बचकर रहें और अपनी खूबसूरती लंबे वक्त तक बरकरार रखें।

आपकी कुछ गलतियां वक्त से पहले आपको बूढ़ा दिखाती हैं(फोटो:ट्विटर)

बुढ़ापे में चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkles Home Remedies) नजर आना आम बात है। लेकिन जब यहीं झुर्रियां वक्त से पहले आपके चेहरे पर नजर आने लगती हैं, तो आपकी खूबसूरती (Beauty Tips) कम हो जाती है। आप इससे बचने के लिए एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करती हैं बावजूद कई बार वक्त से पहले ये नजर आने लगती हैं। इसका कारण आपकी कुछ ऐसी आदतें और गलतियां हैं, जो इसे वक्त से पहले बुलावा देती हैं। यहां जानिए इनके बारे में और आप इससे बचकर रहिए।

1. मीठा खाने से ना सिर्फ आपका वजन बढ़ता (Weight Loss) है, बल्कि इससे आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचता है। ज्यादा मीठा खाने से आपके ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है जिससे ग्लाइकेशन की समस्या होती है। इससे आपकी स्किन अपना लचीलापन खो देती है और झुर्रियां नजर आने लगती हैं।

2. प्रोसेस्ड फूड, डाइट फ्रिजी, शराब ड्रिंक्स और कॉफी से आपकी स्किन में डिहाइड्रेशन की परेशानी होती है। साथ ही इससे त्वचा में खिंचाव और काले घरे (Dark Circles Home Remedies) भी नजर आने लगते हैं और आप वक्त से पहले बूढ़े लगने लगते हैं।। इतना ही नहीं, इनसे कई बार आपको पिंपल की परेशानी भी होती है।

3. गर्म पानी से आपकी स्किन और बाल, दोनों को नुकसान पहुंचता है। दरअसल ये आपकी स्किन और बालों के नैचुरल ऑयल खींच लेता है जिससे स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है और इसमें खिंचाव नजर आने लगता है। ये झुर्रियों के रूप में आपके चेहरे पर नजर आता है।

4. एसी हो या हीटर भले ये आपको मौसम के हिसाब से आराम पहुंचाते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल आपकी खूबसूरती के लिए हानिकारक होता है। ये आपकी स्किन की नमी को खत्म करके इसे रूखा बनाने के साथ ही इसमें खिंचाव लाते हैं जिससे स्किन के लचीलेपन को नुकसान पहुंचता है और झुर्रियां नजर आने लगती हैं।

5. तनाव लेने से भी स्किन अपना लचीलापन खो देती है। इसके अलावा, कार्ब्स वाली चीजें आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। ये स्किन में मौजूद इलैस्टिन और कॉलेजन (जो स्किन में कसाव बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं) को कमजोर कर देते हैं। इसका नतीजा होता है झुर्रियां।

घर पर तैयार करें ये आसान फेस पैक, 45 की उम्र में भी दिखेगा 25 जैसा निखार…

देखिए कैसे 40 की उम्र में भी दिखें ऐश्वर्या की तरह जवां…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।