आप अपने चेहरे और बालों का पूरा ख्याल रखती हैं, लेकिन अक्सर इस बीच अपने होंठों (Lips Care Tips) के बारे में भूल जाती हैं जबकि इन्हें खास केयर की जरूरत होती है। अगर आप इनकी देखभाल नहीं करेंगे, तो ये काले होकर फटने लगते हैं। इससे आपकी खूबसूरती (Beauty Tips In Hindi) कम हो जाती है और आपका लुक खराब नजर आने लगता है।
काफी कम लोगों को मालूम होगा कि शरीर के बाकी हिस्सों की त्वचा की तरह होंठों में पोर्स यानी रोमछिद्र नहीं होते हैं। इसलिए इन्हें सही पोषण और हाईड्रेशन की जरूरत पड़ती है। अगर आप इसमें कमी करेंगे, तो ये कई तरह की परेशानियों को बुलावा देगा। यहां जानिए ऐसे घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Soft Lips) जिनसे आप अपने होंठों की सही देखभाल कर सकती हैं और पा सकती हैं सॉफ्ट लिप्स।
1. रात में सोने से पहले हल्का बटर लें और इसे होंठों पर लगाकर अच्छी तरह मालिश करें। ऐसा एक हफ्ते तक हर रोज करें। आप चाहे तो इसके साथ हल्का शहद मिलाकर इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
2. अगर आप भी काले होंठों से परेशान हैं, तो बादाम तेल और नारियल तेल (Coconut Oil Benefits) मिलाकर लगाएं। इसके लिए कुछ दिनों तक सोने से पहले इन दोनों को समान मात्रा में मिलाकर होंठों पर लगाएं। सुबह धो लें।
3. कई बार होंठों के किनारे रूखे होकर फट जाते हैं। इसके लिए आप दिन में दो से तीन बार इस हिस्से में दूध की मलाई लगाएं। इसके अलावा, आप बर्फ (Ice Beauty Benefits) से इसकी सिकाई करें।
4. आप चाहे तो अपना खुद का लिप स्क्रब भी बना सकती हैं। इसके लिए आप दो बादाम को पीस लें। इसमें 2-3 बूंद नींबू का रस, 1 छोटा चम्मच टमाटर का रस और 1 छोटा चम्मच मलाई मिलाकर होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से दो मिनट तक रगड़ें और फिर इसे धो लें।
5. तीन से चार गुलाब की पंखुड़ियों को रातभर दो बड़े चम्मच दूध में भिगोकर रख दें। सुबह उठकर इसे मसलकर पेस्ट बना लें। अब इसे होंठों पर लगाकर 5 मिनट तक स्क्रब करें। कुछ दिनों तक ऐसा हर रोज करें।
सिर्फ मुलायम होंठों के लिए नहीं, डेली लाइफ के इन कामों में भी कर सकते हैं लिप बाम का इस्तेमाल…
वीडियो में देखिए कैसे दो रुपये के नींबू से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती…