Solar Eclipse 2022: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) आज लगने वाला है. भारत में यह आंशिक ही नजर आएगा. ज्योतिषियों का कहना है कि यह सूर्य ग्रहण बीमारियां बढ़ाने वाला हो सकता है. इसलिए आने वाला समय लोगों के लिए सावधानी से भरा हो सकता है. इस ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा. कुछ राशियों को इस सूर्य ग्रहण से नुकसान उठाना पड़ेगा वहीं कुछ ऐसी भी राशियां जिनके वारे-न्यारे होने जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं और उन्हें ग्रहण से क्या लाभ होने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर जया बच्चन ने पैपराजी को सड़कों पर दौड़ाया, एक्ट्रेस ने बीच सड़क पर दूर तक किया पीछा और फिर…
सिंह राशि ( Leo)
इस सूर्य ग्रहण से आर्थिक लाभ के कई अवसर सामने आएंगे. निवेश के अवसर मिलेंगे और अटके हुए काम तेजी के साथ आगे बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र और कारोबार में माहौल आपके अनुकूल रहेगा. दफ्तर में कई नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. जिसकी वजह से काफी लाभ मिलने वाला है. व्यापारिक यात्रा पर जाने का योग बन सकता है. वैवाहिक जीवन में थोड़ी दिक्कत आ सकती है.
मीन राशि ( Pisces)
मीन राशि वालों को भी इस ग्रहण से लाभ मिलने वाला है. संपत्ति या वाहन खरीदने का योग बन रहा है. व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी और कई बड़े सौदे आपको मिल सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन या इंक्रीमेंट के चांस हैं. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने या परिवार के साथ समय गुजारने का अवसर बन सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस राशि के लोग कई लग्जरी चीजें अपनी सुविधा के लिए खरीद सकते हैं. कामधंधे में कुछ मुश्किलें आएंगी लेकिन सहयोगियों की मदद से आप उन पर पार पा लेंगे. बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए हालात आपके फेवर में रहेंगे. आप कुछ नए क्षेत्रों में भी निवेश कर सकते हैं. ये सूर्य ग्रहण आपके लिए भी लाभदायक होने वाला है.
मिथुन राशि (Gemini)
परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. दांपत्य जीवन में खुशी झलकेगी. धनलाभ अर्जित करने के अनेक अवसर आपको मिलेंगे. निवेश मे फायदा हो सकता है. किसी पुराने मुकदमे का आपके फेवर में निपटारा हो सकता है. आप कोई नया वाहन या संपत्ति खरीदने का भी फैसला भी कर सकते हो. ऐसे में मिथुन राशि वालों के लिए भी ये सूर्य ग्रहण अच्छा रहेगा.
बता दें, भारत में सूर्यग्रहण शाम चार बजकर 22 मिनट से शुरू होगा. इसका समापन सूर्यास्त के समय छह बजकर 32 मिनट पर होगा. यह भी पढ़े: Diwali 2022: विक्की-कैटरीना से लेकर आलिया-रणबीर जैसे कई सितारें मनाने जा रहे हैं शादी के बाद पहली दिवाली
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: