Beauty Tips: किचन में मौजूद चम्मच से आप पा सकती हैं पलभर में खूबसूरत लुक, जानिए इसके अनोखे इस्तेमाल

चम्मच (Spoon Hacks) से आप आसानी से ना सिर्फ खुद ग्लैमरस लुक दे सकती हैं, बल्कि स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से भी राहत पा सकती हैं। जानिए चम्मच (Spoon Beauty Uses) के ऐसे ही इस्तेमाल।

  |     |     |     |   Updated 
Beauty Tips: किचन में मौजूद चम्मच से आप पा सकती हैं पलभर में खूबसूरत लुक, जानिए इसके अनोखे इस्तेमाल
चम्मच से आप खूबसूरत लुक रपा सकती हैं (फोटो:ट्विटर)

किचन में मौजूद चम्मच (Spoon Hacks) का इस्तेमाल हम खाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये एक चम्मच आपकी खूबसूरती (Spoon Beauty Uses) बढ़ाने के साथ ही मेकअप करते वक्त भी काफी काम आ सकता है।

चम्मच से आप आसानी से ना सिर्फ खुद को परफेक्ट और ग्लैमरस लुक दे सकती हैं, बल्कि स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से भी राहत पा सकती हैं। जानिए चम्मच के ऐसे ही अनोखे इस्तेमाल के बारे में।

1. मस्कारा लगाते वक्त इसके इधर-उधर फैलने से परेशान हैं, तो इसके लिए चम्मच की मदद लें। इसके लिए ऊपरी पलकों पर मस्कारा लगाते समय इसे पलकों के ऊपर रखें और नीचे की पलकों पर नीचे रखकर मस्कारा लगाएं।इससे ये फैलेगा नहीं और इससे आप आसानी से मस्कारा भी लगा पाएंगी।

2. एक्ट्रेस की कैट आई लुक देखकर आपको भी ऐसे ही खूबसूरत और ग्लैमरस तरीके से आईलाइनर लगाने का मन करता है, तो इसके लिए चम्मच है ना। इसके लिए चम्मच के पतले भाग को ऊपरी पलकों के बाहरी किनारों पर रखकर एक लाइन बनाएं। अब चम्मच पलटकर इसके मोटे और गहराई वाले हिस्से को पलकों के ऊपर रखते हुए उसी लाइन से थोड़ा गैप देकर दूसरी लाइन बनाएं। दोनों लाइन के किनारों के पाइंट को मिलाते हुए कर्व बनाएं और इसे लाइनर से फील करें।

3. घंटों लैपटॉप पर काम करने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल नजर आने लगे हैं या आंखों के नीचे सूजन हो गई है, तो एक चम्मच लें और इसे फ्रिज में रखकर थोड़ी देर ठंडा कर लें। अब चम्मच के गढ्ढे वाले हिस्से के अपोजिट साइड को आंखों पर रखें और इसे हल्का दबाएं। कुछ मिनटों तक ऐसे ही रखें। इस प्रोसेस को 2 से 3 बार रिपीट करें। आपको काफी आराम मिलेगा।

4. चम्मच से आप पिंपल से होने वाले जलन और दर्द से राहत पा सकती हैं। इसके लिए एक कप गर्म पानी लें और उसमें एक साफ चम्मच डालें। कुछ सेकेंड में चम्मच गर्म हो जाएगा। छूकर पता करें कि यह ज्यादा गर्म तो नहीं हुआ? सही तापमान होने पर चम्मच के पिछले हिस्से को पिंपल पर रखें और हल्का दबाते हुए थोड़ी देर ऐसे ही रखें। चम्मच ठंडा होने पर हटा लें।

5. कर्लर के बिना भी चम्मच की मदद से आप अपनी पलकों को कर्ल कर सकती हैं। इसके लिए पहले चम्मच को हल्का गर्म कर लें। ध्यान रखें कि ये ज्यादा गर्म ना हो। अगर आपके पास ब्लो ड्रायर है, तो इसे गर्म करने के लिए इसका इस्तेमाल करें। इसके बाद अपनी पलकों के ऊपर रखें (गहराई वाला हिस्सा आगे की तरफ) और उंगुलियों की मदद से अपनी पलकों को इसके किनारों पर मोड़कर हल्का दबाएं।

जानिए घी के क्या ब्यूटी बेनिफिट होते हैं…

वीडियो में देखिए किचन की चीजों से कैसे पाएं गोरी रंगत…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply