गर्मियों में एक ही तरह का जूड़ा बनाकर हो गई हैं बोर, तो ट्राय करें इसके ये 6 ट्रेंडी स्टाइल

गर्मियों (Summer Hairstyle) में अगर आप भी जूड़े का एक ही स्टाइल बनाकर बोर हो गई हैं, तो ट्राय करें कुछ अलग। जानिए जूड़े के ऐसे 6 ट्रेंडी (Different Bun Styles) स्टाइल जिनसे आप भी पा सकती हैं स्टाइलिश लुक।

  |     |     |     |   Updated 
गर्मियों में एक ही तरह का जूड़ा बनाकर हो गई हैं बोर, तो ट्राय करें इसके ये 6 ट्रेंडी स्टाइल
जूड़ा के कई ऐसे ट्रेंडी स्टाइल हैं जिनसे आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं(फोटो:ट्विटर)

गर्मियों (Summer Hairstyle) में आप हर वो चीज ढूंढती और करती हैं जिससे आपको आराम मिले। ऐसे में इस मौसम में हेयरस्टाइल के मामले में अक्सर हर लड़की जूड़ा बनाना पसंद करती है। लेकिन क्या आप भी एक ही तरह का सिंपल जूड़ा (Different Bun Styles) बनाकर बोर हो चुकी हैं, तो ट्राय करें कुछ अलग। जानिए जूड़े के ऐसे 6 ट्रेंडी स्टाइल जिनसे आप भी पा सकती हैं स्टाइलिश लुक।

1. ब्रेडेड बन स्टाइल बनाना काफी आसान होता है। इसके लिए बालों को दो हिस्सों में बांट लें। आधे बालों से एक हाई बन बनाएं और फिर आधे बालों से चोटी बनाकर बन के पास मोड़कर पिन-अप करें। इससे आपको बेहद खूबसूरत लुक मिलेगा।

2. ब्रेडेड बन स्टाइल में ही आप एक और लुक ट्राय कर सकती हैं। इसमें आप बालों को दो हिस्सों में बांट लें। अब दोनों हिस्सों को मिलाते हुए रस्सी स्टाइल में चोटी गूंथें यानि रोप ब्रेड बनाएं और फिर इसे लपेटकर जूड़ा बना लें।

3. साइड ट्विस्टेड बन भी बनाकर आप खुद को ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। ये किसी फंक्शन के लिए भी परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा। इसमें आप आगे के बालों का कुछ हिस्सा ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जाएं और बाकी बालों में बन बनाकर इस ट्विस्टेड बालों को उसमें मिलाते हुए पिन-अप करें।

4. डोनट बन देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और आपके इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट पर बखूबी जंचता है। इसके लिए आपको डोनट मेकर की जरूरत पड़ेगी, जो आसानी से मार्केट में मिल जाता है। इसकी मदद से आप ये बन बनाएं।

5. सिर्फ एक नहीं, आप दो जूड़ों का स्टाइल भी ट्राय कर सकती हैं। जी हां, डबल बन स्टाइल से आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा और ये कॉलेज के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें बीच की मांग बनाएं और फिर दोनों साइड में बन बनाएं।

6. अगर आप जल्दबाजी में हैं, तो आप मैसी बन स्टाइल ट्राय करें। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से लो या मीडियम बन बनाएं और बालों को हल्का ढीला रखते हुए इसे मैसी लुक दें। ये आसानी से बन जाता है।

सिर्फ हेयरस्टाइल के लिए नहीं, डेली लाइफ की इन कामों में भी कर सकती हैं बॉबी पिन्स का इस्तेमाल…

वीडियो में देखिए हिना खान के ऐसे हेयरस्टाइल जिन्हें आप भी कर सकती हैं कॉपी…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply