गर्मियों (Summer Tips) में पसीने की वजह से न सिर्फ चिपचिपेपन की परेशानी होती है, बल्कि इसके कारण कई बार आपका मेकअप जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए अक्सर आप परेशान होकर गर्मियों में मेकअप करने से परहेज करती हैं या इसे करने के बाद बार-बार टचअप देने का झंझट होता है।
अगर आप भी चाहती हैं कि गर्मियों में आपका मेकअप (Summer Makeup tips) लंबे वक्त तक खराब न हो और आपकी खूबसूरती बनी रहे, तो यहां जानिए कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप मेकअप को खराब होने से बचा सकती हैं।
1. चाहे कोई भी मौसम हो मेकअप को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाने के लिए जरूरी होता है कि इसे करने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें। गर्मियों में चेहरा धोने के लिए ऑयल-फ्री फेसवॉश का इस्तेमाल करें। ऐसा करने के बाद एक बर्फ लें और कपड़े में बांधकर चेहरे पर दो मिनट तक रगड़ें।
2. चेहरा साफ करने और बर्फ के इस्तेमाल के बाद ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके बाद वॉटर बेस्ट प्राइमर या फाउंडेशन या सीसी या बीबी क्रीम जो आपके पास मौजूद हो लगाएं। याद रखें मेकअप को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाने के लिए स्मूद बेस जरूरी है।
3. गर्मियों में दिन में हल्का काजल ही लगाएं। इसे लगाने से पहले आंखों के नीचे कॉम्पैक्ट पाउडर लगा लें। इससे काजल फैलेगा नहीं। शाम के वक्त लाईनर और मस्कारा का इस्तेमाल कर सकती हैं। हमेशा वॉटर-प्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें और आई प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें।
4. लंबे वक्त तक लिपस्टिक को खराब होने से बचाने के लिए इसे लगाने से पहले होंठों पर हल्का फाउंडेशन लगाएं। गर्म हवाओं के इस सीजन में मैट इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होता है। आप लाइट पिंक या पीच के न्यूड शेड्स चुन सकती हैं। इसके अलावा क्रिमसन रेड, नियॉन ऑरेंज, रूबी रेड, प्लम शेड्स भी चुन सकती हैं।
5. गर्मियों में मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल काफी जरूरी हो जाता है। ये आपकी स्किन को हाईड्रेट करने के साथ ही आपके मेकअप को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाता है। इससे मेकअप में काफी खूबसूरत लुक मिलता है। मेकअप करने के बाद थोड़ी दूरी रखते हुए इसे चेहरे पर स्प्रे करें।
जानिए आईलाइनर लगाते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए…
वीडियो में देखिए कैसे वैसलीन से बचाएं मेकअप का खर्चा…