इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2019) गुरुवार यानी आज पौष कृष्ण अमावस्या के दिन लगा है। इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत, चीन, पाकिस्तान के साथ-साथ एशिया के अन्य देशों में देखने को मिला। सूर्यग्रहण से किन-किन राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसकी पूरी लिस्ट आप इस रिपोर्ट में देख सकते हैं।
यहां पढ़ें किन राशियों पर भारी पड़ेगा सूर्य ग्रहण-
मेष राशिफल
मेष राशि की बात करें तो भाग्यभाव में पड़ने वाले इस सूर्यग्रहण के प्रभाव के स्वरूप मेष राशि के जातकों को मानसिक चिंता तो रहेगी ही संतान से संबंधित भी कष्ट हो सकता है।
वृषभ राशिफल
वृषभ राशि की बात की जाए तो इस राशि में अष्टमभाव में पड़ने वाला ये ग्रहण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा। इस दिन कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने एवं गुप्त शत्रुओं से बचतें रहें। इस राशि के जातकों को वाहन चलाने में भी सावधानी बर्तनी होगी।
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए इस ग्रहण का प्रभाव ज्यादा असर तो नहीं करेगा लेकिन फिर भी इस राशि के जातकों के लिए ग्रहण दांपत्य जीवन अशुभ संकेत मिल सकते हैं। इस राशि के जातकों के लिए ॐ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप लाभकारी रहेगा।
कर्क राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए शत्रुभाव में पड़ने वाले इस ग्रहण के परिणामस्वरूप कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता तो मिल सकती है, लेकिन परिवार में स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ सकती है। इसके लिए सावधान रहने की आवश्यकता है।
सिंह राशिफल
सिंह राशि की बात करें तो इस सूर्यग्रहण में शिक्षा प्रतियोगिता के लिए राशि के जातकों को कुछ अशुभ संकेत मिल सकते हैं। ग्रहण का दुष्प्रभाव अधिक दिन नहीं रहेगा इसलिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।
कन्या राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए इस ग्रहण में पारिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा से बचने की आवश्यकता है। इन दोनों बातों पर ग्रहण का बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
तुला राशिफल
तुला राशि के लोगों के लिए ग्रहण में कुछ शुभ और कुछ अशुभ संकेत देखने को मिल सकते हैं। ग्रहण में आपके साहस और पराक्रम की भी वृद्धि होगी। रुका हुआ धन भी आएगा। वहीँ भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है।
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के लोगों के ग्रहण में धन की हानि हो सकती है। इसी के साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ वाद-विवाद में भी पड़ सकते हैं। इससे दूरी बनाए रखने की जरुरत है।
धनु राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए कोई भी अच्छा और बड़ा काम करने से पहले सावधानी रखने की जरूरत है। इस राशि के लोगों के लिए काम में बाधाएं आ सकती हैं।
मकर राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए इस सूर्यग्रहण में स्वास्थ्य में बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए इस राशि के जातकों के लिए सावधानी रखने की आवश्यकता है।
मीन राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए इस सूर्यग्रहण में शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। उन्हें किसी भी बड़े काम को करने से पहले कुछ बाधाओं का समना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े: Surya Grahan 2019 Date And Time: सूर्य ग्रहण कल लगेगा इस समय, आज रात 8 बजे से ही लग जाएंगे सूतक
ये भी पढ़े: Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण के दौरान क्या करें और क्या ना करें? वरना पढ़ेगा बहुत भारी