Surya Grahan 2022: इस साल दिवाली (Diwali 2022) के अलगे दिन यानी 25 अक्टूबर 2022 का इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस ग्रहण का प्रभाव भारत में भी पड़ेगा. इस लिए गर्भवती महिलायें इस ग्रहण से विशेष सावधान रहें और सूर्य ग्रहण के समय ये कार्य न बिलकुल भी ना करें. गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के समय घर पर ही अंदर रहना चाहिए.
सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं किसी भी नुकीली चीजों का प्रयोग बिलकुल भी ना करें. ऐसी कहा जाता है कि ऐसा करने पर उनके शिशु के अन्दर विकृति आ सकती है. इस लिए महिलाएं ऐसा ना करें.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन इन खास जगहों पर जरूर जलाएं दीपक, जमकर होगी कुबेर महाराज की कृपा
गर्भवती महिलाएं को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) के समय पर किसी भी प्रकार की सिलाई-कढ़ाई के काम से दूर रहना चाहिए. इन कामों से दूर ही रहना चाहिए. बच्चे पर ऐसे काम करने से गलत प्रभाव पड़ता है.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को रसोई के काम करने से बचना चाहिए. जैसे सब्जी काटना, भोजन बनाना, नुकीले या धारदार उपकरणों से दूर रहना चाहिए. ऐसा कोई भी काम करने से बच्चे को शारीरिक दोष हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022 धनतेरस पर इन 5 चीजों को ना करे गलती से भी खरीदने की भूल, होता है बेहद अशुभ
गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करना, चाय-पानी पीना अशुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए महिला को पका हुआ खाना खाने से दूर रहना चाहिए क्योंकि खाद्य पदार्थ दूषित हो जाता है. सूर्य ग्रहण के शुरू होने से उसके समापन तक गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चे में दोष हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं, एक्ट्रेसेस का तो भगवान मालिक’; बाबा रामदेव के निशाने पर बॉलीवुड
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: