Health Tips: शराब से छुटकारा दिलाएंगे ये 6 रामबाण नुस्खे, इन्हें आजमाएं, अपनों को नशे की लत से आजाद कराएं

बड़ी-बड़ी पार्टियों की जान बनने वाली शराब कब आपकी जान की दुश्मन बन जाएं कहा नहीं जा सकता। आपको भी शराब की बुरी लत है और आप भी इस लत से छुटकारा पाना (how to stop alcohol) चाहते हैं तो इन 6 फायदेमंद तरीको को अपने डेली रूटीन में अपनाएं।

इन 6 तरीकों से छुड़ाएं शराब की लत (फोटो-पिक्साबे)

इसने अच्छे-अच्छों को बिगाड़ा! अक्सर लोगों को शराब छोड़ने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। कभी तो महंगी दवाइयां खाकर तो कभी नशामुक्ति केंद्र जाकर लेकिन फिर भी एक तलब के कारण वह शराब को नहीं छोड़ (Tips to get rid of alcohol) पाते। जैसा की हम सभी जानते है की शराब पीने से न केवल हमारे बॉडी पार्ट डैमेज होते है बल्कि इसका सीधा असर हमारी किडनी और हार्ट पर भी पड़ता है। वहीं लाख जतन के बाद भी कुछ लोग शराब की लत से छुटकारा नहीं पाते। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको बातएंगे ऐसे 6 तरीके जिसके बाद आप शराब को कभी हाथ नहीं लगाएंगे।

डेली रूटीन में इन चीजों को करें शामिल…

गाजर का जूस- गाजर का जूस पीने के शराबी आदमी के अंदर शराब पीने के इच्छा में कमी आती है, जिसके कारण इसे छोड़ पाना थोड़ा आसान हो जाता है। यदि आप नियमित रूप से एक गिलास गाजर, अन्नास , संतरा और सेब का जूस अपने नाश्ते में शामिल करें तो आपको शराब पीने की लत से जल्द छुटकारा मिल सकता है।

किशमिश- शराब की लत से परेशान किसी भी व्यक्ति को जब शराब पीने की इच्छा करें तब उन्हें मुंह में 2 से 4 किशमिश रख लेना चाहिए। उसके बाद उस किशमिश को मुंह में थोड़ी देर तक धीरे-धीरे चबाएं। यदि आप दिन में कम-से कम एक घंटे रोजाना करेंगे तो शराब पीने की आदत से मुक्ति मिलेगी।

तुलसी के पत्ते- तुलसी के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर की अशुद्धियां को साफ करने का काम करते हैं। नियमित रूप से तुलसी के चार पत्ते सुबह चबाने से शराब पीने की इच्छा में कमी आती है, जिसके कारण शराब की लत से छुटकारा मिलता है।

करेले के पत्ते- तुलसी के पत्तों की तरह करेले के पत्ते भी शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालने में मददगार हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि सबसे पहले करेले के पत्तों को पीस कर उसका रस निकाल लें। रस निकालने के बाद इसमें दो चम्मच छाछ मिलाएं और इसका एक जूस तैयार करें। इस जूस को तुरंत बनाएं स्टोर करके न रखें। चाहें तो सुबह खली पेट उठकर भी इस जूस को इस्तेमाल कर सकते हैं।

अश्वगंधा- रोजाना एक गिलास दूध में 1 चम्मच अश्वगंधा पाउडर मिला कर शराब पीने की लत से छुटकारा मिलता है। दरअसल, अश्वगंधा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शराब की लत छुड़वाने में मदद करते हैं।

अदरक का तेल- एक छोटा सा अदरक जिस तरह चाय का स्वाद बढ़ा देता है। वहीं अदरक शराबी को शराब छोड़ने में मदद दिलाता है। अदरक के तेल की कुछ बूंदे शहद में मिला कर खाने से शराब की लत छोड़ने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें: कभी शराब से कुल्ला किया करते थे संजय दत्त, नींद में भी करते थे ड्रग्स की मांग

 

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।