चेहरे को परेफ्कट और खूबसूरत लुक देने में आईब्रो का बड़ा हाथ होता है। इसे सही शेप में रखने के लिए आप हर महीने पार्लर जाकर थ्रेडिंग (Threading Mistakes) कराती हैं। लेकिन कई बार थ्रेडिंग के बाद आपको खुजली या आईब्रो के आस-पास दाने निकलना ऐसी परेशानियों होती हैं।
इन परेशानियों के पीछे आपकी कुछ गलतियां होती हैं, जो आप अनजाने में करती हैं। इससे बचने के लिए आपको जरूरत है कुछ बातों का ख्याल रखने की। इससे आपको कभी भी थ्रेडिंग (Threading Tips) के बाद रेडनेस, खुजली या जलन जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना होगा। जानिए इनके बारे में।
1. थ्रेडिंग के बाद इसके आस-पास की स्किन काफी रूखी (Dry Skin Tips) हो जाती है। इसके लिए आप एलो वेरा जेल या गुलाबजल का इस्तेमाल करें। कभी भी थ्रेडिंग के 1-2 दिन तक इस हिस्से पर खुशबू वाले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की गलती न करें। इससे रेडनेस और दानों की परेशानी हो सकती है।
2. कई बार आप पार्टी में जाने से पहले पार्लर जाकर थ्रेडिंग कराती हैं। पार्टी के लिए यकीनन आप तैयार होंगी और मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करेंगी। लेकिन आपकी ये आदत स्किन में इरिटेशन की वजह बन सकते हैं।। कभी भी थ्रेडिंग के बाद इस हिस्से में मेकअप प्रोडक्ट का तुरंत इस्तेमाल न करें। 2-3 घंटे बाद ही मेकअप करें।
3. इसे कराने के बाद हॉट शावर या स्टीम लेने की गलती न करें। थ्रेंडिग के बाद आपकी स्किन कुछ वक्त के लिए काफी सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में इनका इस्तेमाल स्किन में रेडनेस और खुजली की वजह बन सकता है। कम से कम 2-3 घंटे बाद ही इनका इस्तेमाल करें। हां, आप इसे कराने से पहले ऐसा कर सकती हैं।
4. जैसा कि थ्रेडिंग के बाद स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में स्किन को बार-बार छूने की गलती न करें। इससे आपके हाथों से बैक्टिरिया स्किन में ट्रांसफर होकर रैशेज और इरिटेशन की वजह बन सकते हैं। आईब्रो का शेप चेक करना हो, तो हाथ धोकर ऐसा करें। लेकिन एक बार ही ऐसा करें।
5. थ्रेडिंग कराने के तुरंत बाद धूप में निकलने की गलती न करें। धूप में मौजूद यूवी किरणें आपकी इस सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचाकर जलन और खुजली की वजह बनती हैं। इसलिए हमेशा शाम में ही थ्रेडिंग कराएं। अगर दिन में कराएं, तो थ्रेडिंग के 2-3 घंटे बाद ही बाहर निकलें।
जानिए मेकअप से जुड़ी गलतियां जो बिगाड़ सकती हैं आपका लुक…
वीडियो में देखिए कैसे वैसलीन से बचाएं अपने मेकअप का खर्चा…