Hair Tips: पतले बालों को मिनटों में दिखा सकती हैं घना और खूबसूरत, बस अपनाएं ये 5 आसान तरीके

पतले बालों (Thin Hair Tips) को स्टाइल करना काफी मुश्किल होता है और पतले होने की वजह से आपको खूबसूरत लुक भी नहीं मिलता है। लेकिन कई ऐसी ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप अपने पतले बालों को घना (Tricks To Make Thin Hair Look Thick) दिखा सकती हैं।

पतले बालों को घना दिखाएं (फोटो:ट्विटर)

पतले बालों (Thin Hair Tips) को स्टाइल करना हो काफी मुश्किल काम होता है। चाहे उन्हें कर्ल करना हो या कोई हेयरस्टाइनल बनाना हो, ऐसे बालों को स्टाइल करना किसी जंग जीतने जैसा होता है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ती है।

इतना ही नहीं, अगर आप इन्हें स्टाइल कर भी लेती हैं, तो पतले होने की वजह से आपको खूबसूरत लुक नहीं मिल पाता है। लेकिन आप उदास ना हों, ऐसी कई ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप अपने पतले बालों (Tricks To Make Thin Hair Look Thick) को वॉल्यूम दे सकती हैं। जानिए क्या हैं वो ट्रिक्स और आज ही करें इन्हें ट्राय।

1. बालों के लिए सही कंघी इस्तेमाल करके आप इन्हें घना दिखा सकती हैं। अगर आपके बाल पतले (Home Remedies For Thin Hair) हैं, तो हमेशा राउंड ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों को एक सी-शेप मिलेगा और ये घने दिखेंगे।

2. मार्केट में कई ऐसे स्प्रे मिल जाएंगे जिनका काम बालों को वॉल्यूम देना होता है। कोई भी हेयरस्टाइल बनाने से पहले इनका इस्तेमाल करें। आपको ऐसे ही कई शैम्पू (Shampoo Mistakes) भी मिल जाएंगे।

3. बैक कोम्बिंग भी बालों को वॉल्यूम देने का एक बेहतरीन तरीका है। लेकिन इसे ज्यादा ना करें। इससे बालों के टूटने के भी चांसेस होते हैं। इसमें बालों का एक छोटा हिस्सा लें और एक पतले दांतों वाली कंघी से बालों के बीच के हिस्से से लेकर जड़ों तक कंघी करें। कोम्ब का डायरेक्शन हमेशा बीच के हिस्से से जड़ों की तरफ रखें।

4. ब्लो ड्रायर की मदद से भी आप इन्हें वॉल्यूम दे सकती हैं। इसके लिए जब बाल हल्के गीले रहें, तो पूरे बालों को आगे की तरफ गिरा लें (ऐसा करते वक्त झुक जाएं)। इसके बाद बालों को राउंड ब्रश से कोम्ब करते हुए ब्लो ड्रायर चलाएं।

5. ड्राय शैम्पू के इस्तेमाल से भी बालों को आप घना दिखा सकती हैं। इससे बालों का ऑयली नजर आना भी कम होगा। इसके अलावा, आप बीच मांग की जगह साइड पार्टिंग करें। इससे आपका लुक भी बदलेगा।

कृति सेनन जैसे खूबसूरत और मजबूत बाल चाहिए, तो इन हेयर रूटीन को करें फॉलो…

वीडियो में जानिए रूखे बालों की परेशानी से बचने के टिप्स….

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।