शादी का दिन (Wedding Tips) हर लड़की के लिए खास होता है। इस दिन कपड़ों से लेकर सैंडल तक, हर चीज आप परफेक्ट रखना चाहती हैं। इनकी खरीदारी भी पूरी जांच-परख और समझदारी के साथ करती हैं। लेकिन सिर्फ कपड़े नहीं, इस दिन आपका मेकअप (Makeup Tips For Brides) भी सबसे खास होना चाहिए।
अपने लुक को खूबसूरत दिखाने के लिए आप प्री बाइडल (Pre Bridal Tips) पैकेज बुक कराती हैं। इस पैकेज में आपको फेशियल से लेकर बॉडी वैक्स, ब्लीच, मैनिक्योर और पेडिक्योर हर चीज मिलता है। इसलिए ये जरूरी होता है कि सही ब्राइडल पैकेज चुनें। यहां जानिए ऐसे टिप्स, जिनका इन्हें बुक कराते वक्त हर लड़की को ध्यान रखना चाहिए।w
1. जब आप इसे बुक कराएं, तो इस बात की पूरी जानकारी लेना न भूलें कि आपका मेकअप आर्टिस्ट कब पहुंचेगा। इससे आप उसके आने से पहले अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके रखेंगी और शादी की भीड़ में आपका हर चीज ऑर्गेनाइज रहेगा और वक्त भी बचेगा। अगर पार्लर जाकर इसे कराना हो, तो उसका भी निश्चित वक्त पूछ लें।
2. मेकअप आर्टिस्ट कौन-सा प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाला है इसकी जानकारी जरूर लें। अगर आपको किसी प्रोडक्ट या केमिकल से एलर्जी हो, तो इसकी जानकारी अपने मेकअप आर्टिस्ट को जरूर दें।
3. पैकेज बुक कराने से पहले हमेशा अपना लहंगा खरीद लें। जब आप पैकेज बुक कराने जाएं, तो हमेशा लहंगे को साथ ले जाएं ताकि आपका आर्टिस्ट उस हिसाब से आपका मेकअप तय करे। कभी भी पैकेज बुक कराने के बाद लहंगा खरीदने की गलती न करें।
4. इसे बुक कराते वक्त ये सुनिश्चित करना न भूलें कि आपको मेकअप ट्रायल दिया जाएगा या नहीं। ध्यान रखें कि मेकअप ट्रायल आपके लिए काफी जरूरी होता है। इससे आपको मालूम चल जाता है कि आपकी स्किन कैसी है और किस तरह के प्रोडक्ट सूट करेंगे। हमेशा जो आर्टिस्ट ट्रायल दें उसी से फाइनल मेकअप कराएं।
5. पैकेज में आपको जो भी ट्रीटमेंट मिले या इसमें शामिल हो उनकी पूरी जानकारी ले लें। कई बार ऐसा होता है कि आपको पैकेज में कुछ और दिखाया जाता है और असल में कुछ औऱ मिलता है। हमेशा डिटेल लिखित में लें। कोई पुराना कस्टमर हो, तो उससे उस पार्लर या पैकेज का फीडबैक जरूर लें।
जानिए सूखे मस्कारा को कैसे दोबारा आसान ट्रिक्स से बनाएं नए जैसा…
वीडियो में देखिए वैसलीन से कैसे बचाएं मेकअप का खर्चा…