Wedding Dress Tips: लहंगे में पतली और खूबसूरत नजर आने के लिए डाइटिंग करने की नहीं है जरूरत, फॉलो करें ये टिप्स

लहंगे (How To Look Slim In Lehenga) में पतली नजर आने के लिए अब आपको शादी के महीनों पहले डाइटिंग करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप बस कुछ आसान टिप्स फॉलो करें और लहंगे में दिखें स्लिम।

लहंगा में स्लिम नजर आने के लिए कुछ आसान टिप्स फॉलो करें(फोटो:ट्विटर)

शादी (Wedding Tips) के दिन अच्छा दिखने के लिए खूबसूरत मेकअप के साथ लहंगा भी चुनती हैं। लेकिन अक्सर लड़कियों के मन में लहंगे में मोटी नजर आने और इस वजह से लुक खराब होने का डर लगा रहता है। कई बार पतली दिखने के लिए लड़कियां महीनों पहले डाइटिंग शुरू कर देती हैं।

लेकिन शादी के दिन लहंगे में पतली (How To Look Slim In Lehenga) नजर आने के लिए आपको अपने खाने के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है। आप डाइटिंग की जगह कुछ टिप्स फॉलो करें और लहंगे (Lehenga Tips) में दिखें स्लिम।

1. लहंगा खरीदते (Lehenga Buying Tips) वक्त इसकी फैब्रिक का खास ध्यान रखें। जॉर्जेट, सैटिन और क्रेप जैसे फ्रैबिक आपको स्लिम लुक देंगे। वहीं, सिल्क और नेट आपको बल्की दिखाएंगे। इसलिए ऐसे फैब्रिक से बचें।

2. सिर्फ लहंगे के फैब्रिक का नहीं, बल्कि इसके ब्लाउज के स्लीव का भी खास ध्यान रखें। हमेशा ब्लाउज के लिए नेट या शी-थ्रू फैब्रिक चुनें। साथ ही हमेशा इसकी लंबाई कोहनी तक रखें। वहीं, नेकलाइन की बात करें तो स्कूप नेक अच्छा ऑप्शन है।

3. ज्यादातर लड़कियां शादी के दिन भारी-भरकम लहंगा पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप बल्की हैं, तो ऐसे लहंगे से बचें। हमेशा छोटे-छोटे डिजाइन और कढ़ाई वाले लहंगे चुनें। अगर उस पर बॉर्डर बना हो, तो ध्यान रखें कि ये पतला हो।

4. कलर भी आपको स्लिम दिखाने में बड़ा रोल निभाता है। नेवी ब्लू, ब्लैक, डीप वाइन जैसे कलर्स आपको स्लिमिंग इफेक्ट देकर पतला दिखाते हैं। वहीं, लाइट कलर्स आपके प्रॉब्लम एरिया को उभारने का काम करता है।

5. दुपट्टे के पल्लू से भी आप खुद को लहंगा में पतला दिखा सकती हैं। इसके लिए हमेशा दुपट्टा ऐसे लें जिससे ये लहंगे पर तिरक्षा आकर गिरे। प्लीट्स को हमेशा पतला रखें। साड़ी पल्लू स्टाइल एक अच्छा ऑप्शन है।

6. हैवी ज्वेलरी जैसे चोकर्स पहनने से बचें। इससे आप ना सिर्फ मोटी नजर आएंगी, बल्कि आपकी हाईट भी कम दिखेगी। इसकी जगह आप रानी हार और लंबे नेकलेस पहनें।

शादी के बाद क्या बेकार हो जाता है वेडिंग लहंगा? अजी नहीं, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं बेहतरीन इस्तेमाल…

वीडियो में देखिए कैसे शादी के वक्त किचन की चीजों से पाएं गोरापन…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।