शादी की खरीदारी करते वक्त रखें इन जरूरी बातों का ख्याल, होगी पैसों की बचत और मिलेगा मनचाहा सामान

शादी की खरीदारी (Wedding Shopping Tips) करते वक्त आप कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे न सिर्फ आपको गलत सामान मिल जाता है, बल्कि आपके कई बार काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं। यहां जानिए ऐसे टिप्स (Wedding Tips) जिनका आप खरीदारी करते वक्त ध्यान रखें।

  |     |     |     |   Updated 
शादी की खरीदारी करते वक्त रखें इन जरूरी बातों का ख्याल, होगी पैसों की बचत और मिलेगा मनचाहा सामान
शादी की खरीदारी करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें (फोटो: सोशल मीडिया)

शादी का डेट फिक्स होते ही लड़कियां इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर देती हैं। चाहे मेकअप के बारे में तय करना हो या शादी के कपड़ों (Wedding Shopping Tips) और ज्वेलरी की खरीदारी हो हर चीज को वो पूरे एक्साइटमेंट के साथ करती हैं। लेकिन इस बीच कई बार आपसे गलतियां हो जाती हैं।

शादी (Wedding Tips) की खरीदारी करते वक्त आप कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे न सिर्फ आपको गलत सामान मिल जाता है, बल्कि आपके कई बार काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं। इसलिए ये जरूरी होता है कि इसकी खरीदारी करते वक्त आप कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखें।

1. बिना ट्राय किए कपड़े या ज्वेलरी खरीदने की गलती न करें। कई बार ऐसा होता है कि आप दुकान में जाती हैं और कोई चीज आपको काफी पसंद आ जाती है और आप उसे बिना ट्राय किए खरीद लेती हैं, लेकिन जब आप उसका इस्तेमाल करती हैं तो वो आप पर नहीं जंचता है।

2. शादी की खरीदारी करते वक्त जितने कम लोग हो उतना अच्छा होता है। इसके लिए आप अपनी मम्मी और बेस्ट फ्रेंड ऐसे 1-2 लोगों के साथ ही जाएं। जितने ज्यादा लोग रहेंगे आपको खरीदारी के वक्त उतना ही कंफ्यूजन होगा और वक्त की भी बर्बादी होगी।

3. लहंगा हो या गाउन हमेशा परफेक्ट फिटिंग और बॉडी के हिसाब से बनावट वाले कपड़े ही खरीदें। कई बार ऐसा होता है कि ये आप ढीला लहंगा या ब्लाउज खरीद लेती हैं। आप सोचती हैं कि इसे आप टेलर से फिट करा लेंगी। लेकिन इस चक्कर में कई बार पूरा आउटफिट खराब हो जाता है।

4. अगर आप शादी की ज्वेलरी की खरीदारी करने जा रही हैं, तो हमेशा लो नेक वाले कपड़े पहनें। इससे जब आप गहनों को ट्राय करेंगी, तो ये अंदाजा लगाना आसान होगा कि आप पर वो जंचेगा या नहीं। वहीं, कपड़ों की खरीदारी के वक्त भी ऐसे आउटफिट पहनें जिन्हें ट्रायल लेते वक्त आसानी से चेंज किया जा सके।

5. हमेशा खरीदारी शुरू करने से पहले एक बजट अपने दिमाग में तैयार कर लें। इससे आपको आइडिया होगा कि किस वेडिंग आइटम पर कितना खर्च करना है। एक्साइटमेंट में कई बार हम बजट से ज्यादा खर्च कर देते हैं। इसका नतीजा होता है कि बाद में इसे मैंटेन करने के लिए आपको दूसरी ज़रूरी चीजों के साथ समझौता करना पड़ता है।

ब्राइडल पैकेज बुक कराते वक्त जानिए किन बातों का रखें ख्याल…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply