शादी का डेट फिक्स होते ही लड़कियां इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर देती हैं। चाहे मेकअप के बारे में तय करना हो या शादी के कपड़ों (Wedding Shopping Tips) और ज्वेलरी की खरीदारी हो हर चीज को वो पूरे एक्साइटमेंट के साथ करती हैं। लेकिन इस बीच कई बार आपसे गलतियां हो जाती हैं।
शादी (Wedding Tips) की खरीदारी करते वक्त आप कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे न सिर्फ आपको गलत सामान मिल जाता है, बल्कि आपके कई बार काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं। इसलिए ये जरूरी होता है कि इसकी खरीदारी करते वक्त आप कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखें।
1. बिना ट्राय किए कपड़े या ज्वेलरी खरीदने की गलती न करें। कई बार ऐसा होता है कि आप दुकान में जाती हैं और कोई चीज आपको काफी पसंद आ जाती है और आप उसे बिना ट्राय किए खरीद लेती हैं, लेकिन जब आप उसका इस्तेमाल करती हैं तो वो आप पर नहीं जंचता है।
2. शादी की खरीदारी करते वक्त जितने कम लोग हो उतना अच्छा होता है। इसके लिए आप अपनी मम्मी और बेस्ट फ्रेंड ऐसे 1-2 लोगों के साथ ही जाएं। जितने ज्यादा लोग रहेंगे आपको खरीदारी के वक्त उतना ही कंफ्यूजन होगा और वक्त की भी बर्बादी होगी।
3. लहंगा हो या गाउन हमेशा परफेक्ट फिटिंग और बॉडी के हिसाब से बनावट वाले कपड़े ही खरीदें। कई बार ऐसा होता है कि ये आप ढीला लहंगा या ब्लाउज खरीद लेती हैं। आप सोचती हैं कि इसे आप टेलर से फिट करा लेंगी। लेकिन इस चक्कर में कई बार पूरा आउटफिट खराब हो जाता है।
4. अगर आप शादी की ज्वेलरी की खरीदारी करने जा रही हैं, तो हमेशा लो नेक वाले कपड़े पहनें। इससे जब आप गहनों को ट्राय करेंगी, तो ये अंदाजा लगाना आसान होगा कि आप पर वो जंचेगा या नहीं। वहीं, कपड़ों की खरीदारी के वक्त भी ऐसे आउटफिट पहनें जिन्हें ट्रायल लेते वक्त आसानी से चेंज किया जा सके।
5. हमेशा खरीदारी शुरू करने से पहले एक बजट अपने दिमाग में तैयार कर लें। इससे आपको आइडिया होगा कि किस वेडिंग आइटम पर कितना खर्च करना है। एक्साइटमेंट में कई बार हम बजट से ज्यादा खर्च कर देते हैं। इसका नतीजा होता है कि बाद में इसे मैंटेन करने के लिए आपको दूसरी ज़रूरी चीजों के साथ समझौता करना पड़ता है।