Wedding Tips: शादी में बाकी हैं कुछ दिन, तो करें इस घरेलू पैक का इस्तेमाल, एक हफ्ते में मिलेगा गोरापन और निखार

शादी(Wedding Tips) में खूबसूरत दिखने के लिए महंगे ब्राइडल पैकेज की जगह आप अपना घरेलू फेस पैक बनाएं। इस आसान पैक से आपको गोरापन (Fair Skin) मिलेगा और चेहरे पर निखार आएगा। जानिए कैसे इसे करें इस्तेमाल और तैयार।

शादी के दिन गोरापन और निखार पाने के लिए करें होममेड फेस पैक का इस्तेमाल(फोटो:पिक्साबे)

शादी (Wedding Tips) में खूबसूरत दिखने के लिए आप महंगे से मंहगा पैकेज बुक कराती हैं। फेशियल से लेकर ब्लीच तक आप हर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। आखिर इस खास दिन पर आपको सबसे खूबसूरत जो दिखना होता है। लेकिन इतने पैसे खर्च करने की जगह आप घर पर आसान पैक बनाकर गोरापन और निखार पा सकती हैं।

इस पैक को बनाने के लिए आपको ऐसी चीजों की जरूरत पड़ेगी, जो आसानी से आपको घर पर ही मिल जाएगी। ये पूरी तरह से नेचुरल और काफी असरदार होता है। इसके इस्तेमाल से कुछ ही हफ्तों में आपको चेहरे पर फर्क नजर आएगा और गोरापन (How To Become Fair) मिलेगा। जानिए कैसे तैयार करें इस फेस पैक (Homemade Face Pack) को।

इसके लिए आपको चाहिए-
हल्दी
गुलाबजल
चंदन
कच्चा दूध

सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध लें। इसमें करीब 3 चुटकी हल्दी मिलाएं। इसमें 2 छोटे चम्मच चंडन पाउडर और 1 चम्मच गुलाबजल मिलाएं। अगर ये पेस्ट ज्यादा मोटा लगे, तो इसमें गुलाबजल थोड़ा ज्यादा मिलाएं। चेहरा धो लें। इसके बाद इसे एक समान तरीके से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो लें। एक हफ्ते तक इसका हर रोज इस्तेमाल करें।

अगर आपकी स्किन ऑयली है-
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप एक दूसरा पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1 बड़े चम्मच शहद में 2-3 चुटकी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं. 20-25 मिनट इसे ऐसे ही रखें और फिर ठंडे पानी से इसे धो लें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव नहीं है तो इसमें 2-3 बूंदे नींबू का रस भी मिलाएं।

जानिए आम से कैसे पाएं खूबसूरत स्किन और निखार…

वीडियो में देखिए कैसे किचन की चीजों से पाएं गोरापन…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।