Weight Loss Tips: मॉनसून के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिटॉक्स ड्रिंक, वजन कम करने में भी मिलेगी मदद

मॉनसून (Monsoon Tips) में कई बार तली चीजें खाने से वजन बढ़ने (Weight Loss) के चांसेस होते हैं। इससे बचने के लिए आप कुछ डिटॉक्स ड्रिंक्स की मदद लें जिन्हें आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। जानिए इनके बारे में।

कई ऐसी डिटॉक्स ड्रिंक्स हैं जो वजन कम करने में मदद करते हैं(फोटो:पिक्साबे)

मॉनसून (Monsoon Tips) में अक्सर पकौड़े और तली चीजें खाकर आपका वजन बढ़ने का चांसेस रहता है। अब ऐसे में आपको या तो इनसे दूर रहकर अपना मन मारना होगा होगा या फिर इन्हें खाकर आपनी फिट बॉडी से समझौता करना होगा।

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन कंट्रोल (Weight Loss Tips) में रहने के साथ आपकी बॉडी फिट रहे, तो आप कुछ ऐसे डिटॉक्स ड्रिंक हैं जिनकी मदद लें। इन्हें बनाना भी बेहद आसान होता है और ये आपके शरीर से विषैले तत्व को निकालने में मदद भी करेंगे। हां, इसका ये मतलब नहीं कि आप बिना कंट्रोल के इन तली चीजों को खाएं। हमेशा इन्हें एक लिमिट में ही खाएं। जानिए इन ड्रिंक्स के बारे में।

1. टमाटर में मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, लाइकोप्रेन और बिटा कैरोटिन शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। सुबह खाली पेट टमाटर का जूस पीने से वजन कम होने के साथ ही हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल भी कंट्रोल होता है।

2. संतरे में जीरो फैट और काफी कम कैलोरी (How To Burn Calories) होती है। इसे अदरक के साथ मिलाकर स्वादिष्ट ड्रिंक बनाएं। इसके लिए इसके लिए संतरे का जूस निकालने के बाद ब्लेंडर में चुटकीभर हल्दी और अदरक मिलाएं। 30 सेकेंड तक ब्लेंड करने के बाद इसे निकाल लें और नींबू का रस मिलाकर पिएं।

3. पुदीना और ग्रीन टी (Green Tea Benefits) से बना डिटॉक्स ड्रिंक इस मौसम में होने वाले सर्दी-जुकाम से भी बचाता है। एक कप पानी में ग्रीन टी बैग और कुछ पुदीने के पत्तों को डालकर उबालें। इसे छानकर चाय की तरह पिएं।

4. एक खीरा लें और इसे छीलकर पतले टुकड़ों में काट लें। इसमें कुछ पुदीने के पत्ते और आधा नींबू का रस और बर्फ मिलाकर मिक्सर में पीस लें। इसमें थोड़ी काली मिर्च मिलाकर पिएं।

5. पैन में एक ग्लास पानी गर्म कर लें। ध्यान रखें इसे बस गर्म करें उबालें ना। अदरक को अच्छी तरह कूच लें। इस गर्म पानी में अदरक, नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाकर सुबह खाली पेट पिएं।

आपकी रोजाना की ये 5 गलितयां बढ़ा सकती हैं आपका वजन, इनसे हमेशा रहें बचकर…

वीडियो में देखिए लहसुन के अनोखे फायदे…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।