Health Tips: वजन कम करने के साथ ही डायबिटीज समेत कई गंभीर बीमारियों से बचाती है भिंडी, जानिए इसके फायदे

भिंडी ( (Lady Finger Health Benefits) आपको वजन कम (Weight Loss) करने में मदद करती है। इसके साथ ही ये डाइबिटीज समेत कई गंभीर बीमारियों से बचाकर रखती है। जानिए भिंडी के सेहत से जुड़े फायदे।

भिंडी के सेहत से जुड़े कई फायदे होते हैं(फोटो:ट्विटर)

भिंडी (Lady Finger Benefits) एक ऐसी सब्जी है जो लगभग हर किसी को पसंद आती है। इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सूखी, इसका भरवां या और दूसरे तरीके से सब्जी बनाकर इसके स्वाद का मजा उठा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भिंडी आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है।

भिंडी ( (Lady Finger Health Benefits) में काफी मात्रा में फाइबर आयरन, बिटा कैरेटिन, विटामिन सी और ए, कैल्शियम, फोलेट, मैग्नमेशियम और फास्फोरस जैसे तत्व मौजूद होते हैं। ये आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाकर रखती है और साथ ही वजन कम (Weight Loss) करने में भी मददगार होती है। जानिए भिंडी खाने के फायदे।

नोट- आप इसे सब्जी या कच्ची भी खाककर इसके फायदे उठा सकते हैं।

1. भिंडी में फाइबर मौजूद होता है और कैलोरी भी काफी कम होती है। इसे खाने से आपको भूख नहीं लगती और आपका पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है। इससे आप ओवरइटिंग से बचते हैं और वजन कंट्रोल में रहता है। इससे आपकी पाचन क्रिया भी बेहतर होती है।

2. भिंडी में पेक्टिन नाम का तत्व होता है, जो आपके शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करता है। इससे आपको दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा नहीं होता है।

3. इसमें मौजूद विटामिन ए और बिटा कैरोटिन आपके आंखों के लिए फायदेमंद होते हैं। ये इसकी रोशनी बढ़ाकर इन्हें स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

4. भिंडी में काफी मात्रा में फोलेट, आयरन, विटामिन के होते हैं। ये आपके शरीर में खून की कमी को पूरा करते हैं और एनीमिया जैसी बीमारी से आपको बचाकर रखते हैं।

5. भिंडी में मौजूद यूजनोल तत्व आपके शरीर में शुगर लेवल बढ़ने से रोकता है। इससे डायबिटीज (Home Remedies For Diabetes) का खतरा कम होता है और इस बीमारी से आप दूर रहते हैं।

जानिए पेट की चर्बी कम करने के घरेलू  तरीके…

वीडियो में देखिए लहसुन के सेहत से जुड़े फायदे…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।