Health Tips: वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज की नहीं, पूरी नींद की होती है जरूरत, जानिए कितने घंटे सोना है जरूरी

वजन कम (Weight Loss) करने के लिए आप कितनी मेहनत करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 7 से 9 घंटे की पर्याप्त नींद लेकर आप अपना वजन कम (How To Burn Fat) कर सकते हैं।

सोकर भी आप अपना वजन कम कर सकती हैं(फोटो: पिक्साबे)

वजन कम (Weight Loss) करने के लिए आप कितनी मेहनत करते हैं। जिम जाने से लेकर मुश्किल से मुश्किल एक्सरसाइज और डाइटिंग हर तरीका अपनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ पर्याप्त मात्रा में नींद लेकर आप अपना वजन कम (How To Loose Weight) कर सकते हैं। जी हां, हैरान न हों! ये बिल्कुल सच है। और ये बात साबित भी हो चुकी है।

नेशनल स्लीप फाउंडेशन के मुताबिक जब आप सोते हैं तब आपकी बॉडी में ग्रोथ हार्मोन्स बनते हैं। ये आपकी बॉडी को रिपेयर करने में मदद करते हैं। ये आपके मसल्स को मजबूत बनाने के साथ ही प्रोटीन की कमी पूरी करते हैं और शरीर में मौजूद फैट को तोड़कर एक्सट्रा फैट (How to Burn Fat) को निकालने में मदद करते हैं। अब जब आप पर्याप्त नींद नहीं लेंगे, तो ये प्रोसेस अच्छी तरह नहीं हो पाएगा और इससे आप मोटापे का शिकार हो जाएंगे।

सेंटर फॉर हेल्थ और परफॉर्मेंस के हिसाब से वजन कम करने के दौरान अक्सर हम अधूरी नींद लेते हैं जिससे ये कम होने की बजाए और बढ़ जाता है। ये एक ऐसी गलती है जो हर कोई करता है। इससे बचकर रहना चाहिए। नेशनल स्लीप फाउंडेशन की मानें, तो वजन कम करने के लिए ये जरूरी होता है कि आप हर रोज कम से कम 7 से 9 घंटे सोएं। इससे वजन भी कम होगा और आप पूरे दिन फ्रेश भी रहेंगे।

जानिए शरीर के किन हिस्सों को दबाकर अपना वजन कम कर सकते हैं…

वीडियो में देखिए कैसे बिना जिम गए नाश्ते से कैसे घर बैठे करें वजन कम…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।