Weight Loss Tips: बिना जिम गए तेजी से आपका वजन होगा कम, खाने में शामिल करें अंकुरित चीजें, ऐसे करें इस्तेमाल

आप भी वजन घटाने (Weight Loss) के लिए कोई आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो खाने में अंकुरित चीजें ( Sprouts Benefits) शामिल करें। ये आपके शरीर में फैट कम करने के साथ ही वजन कंट्रोल करने में मदद करता है। जानिए कैसे करें इसका इस्तेममाल और क्या हैं फायदे।

स्प्राउट में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो तेजी से वजन घटाने में मदद करते हैं (फोटो: पिक्साबे)

स्वास्थ्य (Health Tips) को लेकर आज कल हर कोई परेशान है। वजन बढ़ने की समस्या भारत में आम हो चुकी है। हर 5 में से 3 व्यक्ति को वजन बढ़ने की समस्या रहती ही है। लोग वजन घटने की लिए ना जाने क्या-क्या उपाय करते हैं। कभी डाइटिंग का सहारा लेते है , तो कभी कठिन से कठिन कसरत और कभी घंटो जिम में अपना समय बिताते हैं।

लेकिन आज हम एक बहुत ही लाभकारी उपाय बताएंगे जिसे सुनकर आप बिलकुल भी विश्वास नहीं कर पाएंगे। हम बात कर रहे अंकुरित चीजों की जिसे अंग्रेजी में स्प्राउट (Sprouts Benefits) कहते है। जी हां, स्प्राउट में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो तेजी से वजन घटाने (Weight Loss Tips) में मदद करते हैं।

जानिए वजन घटाने में क्यों सहायक है स्प्राउट वाले पदार्थ

1. जैसा कि हम जानते हैं दलहन ,बीज ,नट्स और अनाज में अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है। और इनमे स्प्राउट आने पर प्रोटीन की मात्रा और बढ़ जाती हैं। इसमें फैट की मात्रा बिलकुल नहीं होती। प्रोटीन की मात्रा बढ़ने से फैट आसानी से बर्न होता है।

2. स्प्राउट वाले पदार्थो में फाइबर की मात्रा अधिक होती है। इससे आपका पेट भरा-भरा रहता है और ओवरइटिंग से आप बचते हैं। साथ ही, फाइबर पाचन क्रिया को बेहतर करता है। इतना ही नहीं, फाइबर पेट में जमी अतिरिक्त वसा को कम करता है।

3. अमीनो एसिड, शरीर से वसा को कम करने में असरदार होता है। अगर आपके नियमित भोजन में अमीनो एसिड की कमी है ,तो आपको मोटापे का खतरा रहता है। स्‍प्राउट में अमीनो एसिड भरपूर मात्रा होता है, जो मेटाबोलिज्‍म को सही रखता है और वजन घटाने में सहायक होता है।

4. स्‍प्राउट में वह सभी जरूरी मिनरल्‍स होते है,जिनकी जरूरत आपके शरीर को होती है। कैल्शियम, मैग्‍नीशियम आदि स्‍प्राउट में अच्छी मात्रा में होते है ,जो शरीर को मजबूत बनाते है और इससे पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है।

ऐसे खाएं इसे

स्प्राउट को कई प्रकार से सेवन कर सकते है। इसे कच्चा खाने से ये अधिक लाभकारी होता है ,आप इसे पका के अपने स्वादनुसार बनाकर इसका सेवन कर सकते है। रोजाना सुबह इसे खाएं। इससे आपका एनर्जी लेवल भी अच्छा रहता है और कमजोरी की परेशानी नहीं होती है। इससे आपके शरीर में हिमोग्लोबीन लेवल बढ़ता है। कैल्शियम हड्डियां मजबूत बनाता है। इससे शरीर में कोलेस्ट्रोल कंट्रोल होता है।

जानिए किशमिश के पानी के क्या फायदे होते हैं…

वीडियो में देखिए वजन कम करने के उपाय…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।