आजकल सेलिब्रिटी (Bollywood Celebrity Face App) के बीच फेस ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से लेकर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और जोनस ब्रदर्स, कई सेलिब्रिटी ने इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिसमें ये बूढ़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये ऐप 2017 में ही लॉन्च हुआ था लेकिन अब इसके फीचर में आए बदलाव और साथ ही सेलिब्रिटी का यूं इस ऐप का इस्तेमाल करने की वजह से ये काफी लाइमलाइट में आ गया है।
ये ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ये ऐप (How To Use Face App) फ्री नहीं है। तीन दिन के इस्तेमाल के बाद आपको इसके सालाना इस्तेमाल के लिए 1699 रुपये चुकाने पड़ेंगे। रशियन डेवलपर्स द्वारा बनाया गया ये ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपकी तस्वीरों में फिल्टर लगाकर बूढ़ा दिखाता है। इतना ही नहीं, आप इससे खुद को बच्चा भी दिखाता सकते हैं। इस ऐप में चेहरे पर स्माइल दिखाना, जेंडक स्वैप करना हो या उसे खूबसूरत लुक देना और भी कई फीचर हैं।
लेकिन इसका जो फीचर (Face App Different Feature) सबसे ज्यादा फेमस हो रहा है वो है खुद को बूढ़ा दिखाना। इसमें आप अपने चेहरे पर झुर्रियां दिखाकर उम्रदराज नजर आ सकते हैं। इस ऐप के इस्तेमाल के लिए आपको अपना पासवर्ड या फिंगरप्रिंट रजिस्टर कराना पड़ता है। इसमें आपके द्वारा चुनी गई फोटो को एक फिल्टर पर शुरू किया जाएगा लेकिन अगर आप स्क्रॉल करेंगे तो आपको स्माइल, स्माइल 2, स्पार्क, ओल्ड, यंग, फीमेल और मेल जैसे ऑप्शन भी होंगे।
लेकिन आजकल ट्विटर पर इस ऐप की प्राइवेसी के ऊपर भी कई सवाल उठ रहे हैं। इसमें कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये ऐप बिना आपसे पूछे आपकी फोटोज को अपलोड कर रहा है। इसे लेकर एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उसने सवाल उठाया है कि बिना परमिशन के ये ऐप फोटो कैसे ले सकता है। इस वीडियो में उसने ये दिखाया है कि आईओएस की सेटिंग्स में ‘अलाव फेस ऐप टू एक्सेस फोटो’ को नेवर पर सेट किया है। यानी उन्होंने इस ऐप को फोटोज लेने की परमिशन नहीं दी है, लेकिन फिर जब उन्होंने इस ऐप को ओपन किया तो बिना सेटिंग्स में बदलाव किए ही वो फोटो उस ऐप पर अपलोड कर पा रही हैं।
हालांकि सिक्योरिटी रिसर्चर रॉबर्ट बापटाइटिस के मुताबिक ऐसा नहीं है और इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है। वहीं, इसकी पॉलिसी का हवाला देते हुए ये कहा गया है कि कंपनी यूजर डेटा बिना उनके इजाजत के नहीं बेचेगी और ना ही किसी को रेंट पर देगी। हालांकि फेस ऐप के ग्रुप की कंपनियों को आपका डेटा दिया जा सकता है, क्योंकि आपने इसके कॉन्सेंट दिया है। कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक अगर कंपनी चाहे तो थर्ड पार्टी एडवार्टाइजिंग पार्टनर्स को कुछ जानकारियां दे सकती है। इनमें कूकीज डेटा शामिल हैं।
80 साल की उम्र में कैसी दिखेंगी फैशन क्वीन सोनम कपूर, एक्ट्रेस ने खुद शेयर की ये तस्वीर…