Pregnancy Test: घर बैठे ऐसे करें परफेक्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट, इन दो चीजों को लेकर महिलाएं अक्सर रहती हैं कंफ्यूज

कई बार पीरिड्स मिस होने पर महिलाओं को लगता है कि वो प्रेग्नेंट (Preganancy Care Tips) है लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पता कर सकती है की आप प्रेग्नेंट (pregnancy test) हैं या नहीं।

  |     |     |     |   Updated 
Pregnancy Test: घर बैठे ऐसे करें परफेक्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट, इन दो चीजों को लेकर महिलाएं अक्सर रहती हैं कंफ्यूज
प्रेग्नेंसी किट को इस्तेमाल करने के ये हैं सही तरीके (फोटो-पिक्साबे)

मां बनना (Preganancy Care Tips) हर महिला के लिए उन खूबसूरत पलों में से एक होता है जिन्हें जीने के सपने वो अधिकतर सजोंती है। कई बार महिलाएं जब अपने पीरिड्स को मिस कर देती हैं तो उन्हें लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन जरुरी नहीं की ऐसा हो, उन्हें इसकी पुष्टि करनी होती है। जब आप गर्भधारण करने के लिए बाध्य हो रही हैं और बार-बार अपने पीरियड्स को मिस कर रही हैं, तो डॉक्टर के पास जाने से पहले आप घर पर ही एक प्रेग्नेंसी टेस्ट (pregnancy test) ले लें। इसके सटीक प्रणाम और परेशानी मुक्त प्रक्रिया आपको घर बैठे ही इस बात का अनुभव करा देंगे कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं।

हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि घर बैठे गर्भावस्था परीक्षण करना आसान है, लेकिन परिणाम पढ़ना बहुत ही मुश्किल। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे सही तरीके से आप ये जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।

घर पर गर्भावस्था परीक्षण लेने से पहले याद रखने वाली कुछ योग्य बातें…

प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से पहले ध्यान रखें कि तीन घंटे तक आप टॉयलेट न गई हों और इसमें उपयोग की जाने वाली सामग्री साफ सुथरी हो। साथ ही घरेलू टेस्ट के बाद डॉक्टर से परामर्श भी लेनी चाहिए। किसी एक गलती की वजह से या ठीक से जानकारी न होने की वजह से टेस्ट के परिणाम गलत भी हो सकते हैं।

घर बैठे ऐसे करें ये टेस्ट…

नमूना हमेशा पहली सुबह के मूत्र से लिया जाना चाहिए।

एक साफ और सूखे कंटेनर में मूत्र एकत्र करें।

परीक्षण किट (पट्टी के बीच वाला भाग) को न छुएं

स्ट्रिप के ऊपर यूरिन डालने के लिए टेस्ट किट के साथ दिए गए ड्रॉपर का इस्तेमाल करें।

परिणाम देखने के लिए 5-10 मिनट का समय लें।

परिणाम कैसे देखें…

वन लाइन: आप गर्भवती नहीं है

यदि आपको परीक्षण पट्टी पर केवल एक रंगीन रेखा दिखाई देती है, तो परीक्षण नकारात्मक है और आप गर्भवती नहीं हैं।

टू लाइन: आप गर्भवती है

यदि आपको परीक्षण पट्टी एक साथ दो रंगीन रेखा दिखाई देती है, तो परीक्षण सकारात्मक है और आप गर्भवती हैं।

 

ये भी पढ़ें: Pregnancy Care Tips: प्रेग्नेंसी में ज्यादा मीठा खाने से करें परहेज, वरना हो सकती हैं कई परेशानियों का शिकार

प्रेग्नेंसी में ज्यादा से ज्यादा खाएं डार्क चॉकलेट, यहां जानिए कैसे मिलेगा आपको और आपके होने वाले बच्चे को फायदा…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , ,

Leave a Reply