#MeToo: बॉलीवुड की 11 फीमेल डायरेक्टरों ने लिया ये बड़ा फैसला, सुनकर हर कोई करेगा सैल्यूट

किरण राव, कोंकोना सेन शर्मा, मेघना गुलजार और जोया अख्तर उन 11 फिल्म निर्माताओं में से एक हैं...

  |     |     |     |   Updated 
#MeToo: बॉलीवुड की 11 फीमेल डायरेक्टरों ने लिया ये बड़ा फैसला, सुनकर हर कोई करेगा सैल्यूट

#MeToo का समर्थन करने के चलते बॉलीवुड की 11 फीमेल डायरेक्टरों ने दोषी साबित होने वाले लोगों के साथ काम नहीं करने का फैसला लिया है। इसमें अलंक्रिता श्रीवास्तव, गौरी शिंदे, किरण राव, कोंकोना सेन शर्मा, मेघना गुलजार और जोया अख्तर उन 11 फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, जिन्होंने एक प्रसारित नोट के जरिए ये स्टैंड लेने का ऐलान किया है।

मेघना गुलजार ने एक नोट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उस नोट में लिखा हुआ है कि महिलाओं और फिल्म निर्माताओं के तौर पर हम #MeToolndia आंदोलन का समर्थन करने के लिए एक साथ आए हैं। हम लोग उन महिलाओं के साथ पूर्ण एकजुटता से खड़े हैं जो अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न और हमले के बारे में खुलकर बात रखते हुए आगे आईं हैं। हम उन लोगों की सम्मान के साथ प्रशंसा करते हैं जिन्होंने अपने साहस के जरिए एक क्रांति की शुरूआत की है।

इसके साथ ही नोट में आगे लिखा हुआ है कि हमने जागरुकता फैलाने के लिए यह फैसला लिया है ताकि हर कार्यस्थल में सभी के लिए एक सुरक्षित और समान वातावरण बना सकें। इसके साथ ही इस मामले में सिद्ध अपराधियों के साथ काम न करने का भी फैसला लिया गया है। हम अपने सभी सहकर्मियों को इंडस्ट्री में ऐसा करने के लिए आग्रह करते हैं।

तनुश्री दत्ता को भी शायद अंदाजा ना होगा कि पूरा बॉलीवुड उनके साथ ऐसे खड़ा हो जाएगा। ऐसे उमर में नाना पाटेकर की नैय्या डगमगा जाएगी। ये तो नाना को भी मालूम ना था। हॉर्न ओके प्लीज की घटना ने हिरो की हिरोगिरी छुड़ा दी है। हॉलीवुड के बाद बॉलीवुड भी #MeToo की सुनामी में बह रहा है। अमेरिका सरकार इस आंधी में हिल गई थी। अब मोदी सरकार भी #MeToo #MeToo करते दिख रही है। सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी सरकार अब महिलाओं के साथ चल रही है।

वैसे हम भी नारी के साथ हैं क्योंकि हम ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’, जैसे मुल्क के लोग हैं। जो इसको लांघेगा उसकी तो भईया बजेगी और जोर-जोर बजेगी। नाना पाटेकर, गणेश आचार्य के बाद यौन शोषण करने वाले स्टार की लिस्ट बढ़ती जा रही है। इसमें अब आलोकनाथ जैसे संस्कारी कलाकार से लेकर कई बड़े फिल्म डायरेक्टर, सिंगर और कॉमेडियन तक आरोपी करार दे दिए गए हैं। अब इनके नाम भी सुन लिजिए आखिर इस लिस्ट में कौन-कौन है।

View this post on Instagram

More new looks coming soon!!

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

विकास बहल, सुभाष घई, लव रंजन, विकास बहल, साजिद खान, पियूष मिश्रा, रजत कपूर, कैलाश खेर, चेतन भगत, अभिजीत भट्टाचार्य, उत्सव चक्रवर्ती, वरुण ग्रोवर, जुल्पी सईद। इन सब पर आरोप लगाने वाली केवल एक्ट्रेस और सह कलाकार नहीं हैं। इनमें से कई कलाकार चेतन भगत, कैलाश खैर, रजत कपूर, पियूष मिश्रा पर महिला पत्रकरों ने भी यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply