19 जनवरी, 2001 को रिलीज फिल्म ‘जुबैदा’ आज 18 साल पूरे कर चुकी है। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, रेखा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। करिश्मा कपूर फिल्म में ‘जुबैदा बेगम’ के रोल में थीं और रेखा ने युवराज बने मनोज वाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाया था। देश के मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल इस फिल्म के निर्देशक थे। इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया था। आज फिल्म के 18 साल पूरे होने पर मनोज वाजपेयी ने फिल्म से जुड़ी यादों को हमसे साझा किया।
भारतीय सिनेमा के इतिहास में ‘जुबैदा’ का अलग स्थान है। फिल्म में रेखा और करिश्मा कपूर के साथ काम करने और 18 साल बाद आज भी इस फिल्म को याद किए जाने के सवाल पर मनोज वाजपेयी ने कहा, ‘मुझे बड़ा गर्व होता है जब मेरी पुरानी फिल्मों की बात होती है और जुबैदा भी उनमें से एक है। यह फिल्म देश के एक महान फिल्ममेकर श्याम बेनेगल जी के निर्देशन में बनी थी। जब उन्होंने मुझे इस फिल्म में युवराज के रोल के लिए अप्रोच किया तो हर किसी को उनके फैसले पर संदेह था। हालांकि फिल्म देखने के बाद उन लोगों का संदेह और डर दोनों ही गायब हो गए।’
फिल्म के लिए कई महीनों तक सीखी घुड़सवारी
मनोज वाजपेयी ने आगे कहा, ‘रेखा जी और करिश्मा कपूर के साथ काम करना बेहद अच्छा रहा था। मैंने फिल्म के लिए कई महीनों तक घुड़सवारी सीखी थी। फिल्म के डायरेक्टर श्याम जी से बहुत कुछ सीखने को मिला। जब मैं उस बारे में सोचता हूं तो मुझे सब याद आ जाता है। आप खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं जब आपने करियर में ऐसी फिल्म की हो। ये तब और भी खास हो जाता है जब उस फिल्म के डायरेक्टर एक महान इंसान हो और उन्होंने फिल्म में आपकी एक्टिंग को और खास बनाया हो।’
करिश्मा ने जुबैदा बेगम के किरदार में जान फूंक दी
फिल्म में मुख्य किरदारों के बारे में बताते हुए मनोज वाजपेयी ने कहा, ‘करिश्मा फिल्म में जुबैदा बेगम का किरदार निभा रही थीं और रेखा जी मेरी पत्नी के रोल में थीं। करिश्मा ने अपने करियर में पहली इस तरह की फिल्म की थी। उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ फिल्म में जुबैदा बेगम के रोल में जान फूंक दी। रेखा जी ने मुझे फिल्म के दौरान कई बातें सिखाई, जैसे लड़कियों का हाथ कैसे पकड़ते हैं, उनके साथ कैसे बर्ताव किया जाता है। हॉर्सराइडिंग मुझे हमेशा याद रहेगी। मैं हर रोज सुबह साढ़े पांच बजे लोखंडवाला से रेस कोर्स तक घुड़सवारी करता था। फिल्म में पोलो खेलने वाले सभी सीन मैंने खुद किए थे।’
देखें मनोज वाजपेयी की तस्वीरें…
देखें ये वीडियो…