बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth ) की फिल्म ‘2.0’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर तीन नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी अक्षय ने रविवार को ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, ‘तैयार रहें, ‘2.0’ का ट्रेलर तीन नवंबर को आ रहा है।’
अक्षय इस फिल्म में निगेटिव सुपर हीरो की भूमिका में नजर आएंगे। जिसे एस. शंकर ने निर्देशित किया है। यह साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 2010 में आई ‘एंथिरन’ का सीक्वल है। ‘एंथिरन’ को हिंदी में ‘रोबोट’ के नाम से रिलीज किया गया था।
साल के शुरू में अपने 51वें जन्मदिन पर अक्षय ने फिल्म में अपने किरदार का पोस्टर अपने प्रशंसकों के लिए जारी किया था। उन्होंने इसे अपना सर्वाधिक प्रभावशाली किरदार बताया था और कहा था कि यह एक ऐसा किरदार है, जिसके लिए लंबे समय तक उन्हें याद किए जाएगा।
बताते चलें कि, यह फिल्म 450 करोड़ के बड़े बजट में बनाई गई है। हालांकि, इस साल 2018 में फिल्म ‘2.0’ और बाकि फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। इससे जाहिर है कि इस फिल्म के कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा।
इस फिल्म में अक्षय कुमार का भयानक लुक देखने ही लायक है। बताते चलें कि, 2.0 देश की पहली ऐसी फिल्म है जिसका टीजर 3D फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है। ये फिल्म रजनीकांत की फिल्म एंथिरन यानी रोबोट का सीक्वल है। इस फिल्म में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं इस बार इस फिल्म में विलेन के तौर पर अक्षय कुमार और हिरोइन के तौर पर एमी जैक्सन को लिया गया है। अक्षय और एमी ने सिंह इज ब्लिंग में एक साथ कपल के तौर पर नजर आये थे। यहां देखिये इस फिल्म का टीज़र-
वेल आपका क्या कहना है अक्षय कुमार इस अपकमिंग फिल्म के बारें में हमें नीचे कमेंट्स करके जरुर बताएं