‘कुछ कुछ होता है’ के 20 साल बाद भी इन 20 गलतियों को नहीं पकड़ पाए आप!

इसी दिन करण जौहर ने पर्दे पर प्यार का पाठ पढ़ाया था। हम आपको बताएंगे फिल्म में उन गलतियों के बारें में जिन्हें आपने शायद ही नोटिस किया होगा।

  |     |     |     |   Updated 
‘कुछ कुछ होता है’ के 20 साल बाद भी इन 20 गलतियों को नहीं पकड़ पाए आप!

कुछ-कुछ होता है फिल्म को आज पूरे 20 साल हो गए हैं। इसी दिन करण जौहर ने पर्दे पर प्यार का पाठ पढ़ाया था। जिसमें अंजली राहुल से कहती हैं, कुछ-कुछ होता है राहुल तुम नहीं समझोगे…वैसे एक बात बताओं, आखिर हम समझेगे क्यों नहीं ? अरे हम बहुत कुछ समझते है, तभी तो करण जौहर जिन्होंने 90 के दशक के लोगों को ये बताया कि प्यार दोस्ती है…बेचारे आज भी इस पर यकीन करके अपनी बैंड बजवाते रहते हैं। क्यों कि हम 90 के दशक के लोग कुछ ज्यादा ही भोले हैं।

वैसे करण जौहर ने इसके साथ ये भी बताया कि भाई जब आपको लगने लगे कि आपका प्यार अधूरा रह जाएगा। तो हिम्मत मत हारिये,धैर्य रखिएं… जैसे 8 साल के इंतजार के बाद राहुल को उसकी अंजली मिल गई, वैसे आपको भी आपका अधूरा प्यार हो सकता है मिल जाए, यदि आप राहुल जैसे इतने Lucky हो तो। इससे ये साफ झलकता है कि करण जौहर हमें इनडायरेक्टली इस पर यकीन करवाते हैं कि भगवान के घर देर हैं अंधेर नहीं।

चलों ये तो बहुत हो गई करण जौहर के टैलेंट की बात, अब हम आपको बताएंगे फिल्म में उन गलतियों के बारें में जिन्हें अभी तक किसी ने शायद ही नोटिस किया होगा।

1- 3 घंटे की फिल्म में शुरुआत के 3 मिनट और 40 सेकेंड्स तक के सीन में राहुल अपनी बेटी के साथ खड़े होते हैं इस दौरान अस्पताल की सारी नर्से उन्हें झुंड बनाकर घेरे होती हैं। जैसे कि उनके पास अस्पताल में कोई दूसरा काम ही नहीं होता।

2- फिल्म में टीना अपनी बेटी अंजली के लिए 8 चिट्ठियां राहुल की मां को सौंप कर जाती हैं। लेकिन 8 साल का बच्चा तो सही तरह से गिनती भी नहीं पढ़ पाता होगा। जबकि फिल्म में अंजली 1 साल में ही अपनी मां की चिट्ठी पढ़कर सब समझ जाती हैं। 🙁

3-फिल्म में अंजली को आए सिर्फ 1 मिनट ही होता है और आठ साल की अंजली अकेले मुंबई में अपने पापा से मिलने पहुंच जाती हैं। वो भी अकेले… 8 साल के बच्चे को भाई इत्ती समझ तो ना होती है कि वो मुंबई जैसे शहर के गलियों में यूं अकेले घूम आए।

4- वहीं इस सीन में पहले तो राहुल और अंजली एक ब्रिज पर होते हैं और अचानक ही वो ब्रिज से सड़क पर आ जाते है। भाई कूद गए क्या पुल से नीचे सड़क पर सीधे। 😛

5-अंजली के 8 बर्थडे पर अंजली अपने रूम पर होती है उस कमरे में एक घड़ी की जगह कई सारी घड़ियां लगी होती हैं। जैसे अंजली के बर्थडे पर एक घड़ी तो वक्त ही गलत बता देती। 😛

6-वहीं जब फिल्म में राहुल और अंजली की एंट्री बास्केटबॉल कोर्ट में दिखाई गई है। इस दौरान अंजली किसी 10 साल की बच्ची की तरह Rahul Is A Cheater कहती नजर आती हैं।

7-वहीं इन सीन में दोनों का पैचप हो जाता है। लेकिन राहुल और अंजली के पीछे खड़े लोग इतना खुश हो जाते है जैसे पता नहीं उनको राहुल अंजली ने 1 लाख का तोहफा दिया हो। 😀

8-फिल्म में Dj वाले को देखकर ऐसा लगता है जैसे Dj वाला ऑफिस के बाहर टपरी में चाय बेचता हो। मतलब Dj वालों का तो फिल्म में स्टेट्स ही कम कर दिया हो। वैसे बुरा मत मानों हम मजाक कर रहें हैं। 😀

9-वहीं जब राहुल पहली बार टीना को देखते हैं, तब अंजली बिना टीना से मिले ही उन्हें पहचान जाती हैं। ऐसा पॉसिबल है क्या ? हो सकता है अंजली के पास कोई जादू हो।

10- राहुल हिंदी में टीना को गाना गाने के लिए कहते हैं। भाई जब टीना अच्छी खासी हिंदी बोल सकती हैं तो उन्हें गाना गाने में क्या दिक्कत होगी? फर्जी का स्टाइल नहीं था। हे नहीं तो 😀

11-राहुल टीना और अंजली स्टेज पर बिना किसी प्रैक्टिस के परफॉर्मेंस देने चले जाते हैं। वो भी इतना शानदार, भाई मानना पड़ेगा बंदों में बड़ा टैलेंट था। 😛

12-वहीं जब रात में राहुल टीना से मिलने उनके घर जाते हैं तो टीना की तरफ दिन होता है जबकि राहुल की तरह रात, ये थोड़ा अजीब नहीं है दिन और रात एक साथ कैसे हो सकते हैं। वैसे ये करण जौहर की फिल्म हैं जहां सबकुछ हो सकता है। 😛

13-राहुल जब अंजली को पहली बार अपनी मन की बात बताता है। ये वाक्या टीना ने अपनी बेटी की चिट्ठी में लिखा होता है। भाई अब इस दौरान टीना तो होती नहीं हैं वहां तो उन्हें कैसे पता होता है कि राहुल और अंजली के बीच ये सबकुछ हुआ होता है। हो सकता है टीना अंतरयामी हो। 😀

14-वहीं अंजली 8 साल होने पर अपनी आखिरी चिट्ठी पढ़ती हैं। अब भाई दुनिया में कौन ऐसे मां बाप होते है जो अपने बच्चे 8 साल के बच्चे को उसके पैरेन्टस की इत्ती इमोशनल कहानी बताते हो। इसके साथ ही गौर करने वाली बात ये है कि टीना ने ये लेटर 8 साल पहले लिखे होते हैं। तो क्या टीना को पहले से ही पता था कि अंजली 8 साल तक शादी नहीं करेंगी? खैर लोड न लो, हमने पहले कहा ना टीना अंतरयामी हो सकती हैं। 😀 😛

15-राहुल मुंबई की सड़को पर अपनी 8 साल की बेटी को 2 घंटे इंतजार करवा सकते हैं। लेकिन दादी के साथ बेटी को समर कैंप में जाने के बाद जब जुखाम हो जाता है तो वो इत्ता परेशान हो जाते हैं कि सीधे शिमला की गाड़ी पकड़ लेते हैं। मतलब मुंबई की सड़को में अकेले इंतजार करवाना ठीक हैं लेकिन जुखाम No Man

16- राहुल शिमला अपनी बेटी के पास ट्रेन से जा रहे होते हैं। इस दौरान रघुपति राघव राजा राम गाना बजने लगता है। इसी समय ये गाना गाने वाला सिंगर राहुल के मुंह में घुसकर गाना गाना है। अब कौन सा ऐसा सिंगर है जो ऐसी टुच्ची हरकते करता है। 😀

17-अंजली और राहुल एक दूसरे को बास्केटबॉल के लिए चैलेंज करते है। लेकिन चैलेज के महज 5 मिनट बाद ही दोनों के सपोर्ट बैनर तैयार हो जाते है। मैने तो सुना था कि 2 मिनट में बस मैगी बन सकती है। यहां तो 5 मिनट में बैनर बन गए। 😀

18-बारिश के रोमाटिंक सीन के बाद अंजली भाग के यहां आई होती है। अब अमन को कैसे पता होता है कि अंजली इन झाड़ियों में हैं।

19-समर कैंप से अंजली जब जाने लगती है तो ये बच्चा जो सारे टाइम गुंगा बना होता है। वो अचानक से बोलने लगता है। यार थोड़ा कन्फ्यूजिंग है कि कोई बच्चा ऐसे भी ड्रामा कर सकता है।

20-सलमान खान की रियल तो छोड़ो, रील लाइफ में भी शादी नहीं होती है। उनके प्यार में तो फिल्मों में भी कोई दूसरा हाथ मार ले जाता है। बेचारे भाईजान की शादी होगी भी या नहीं? ये बड़ा सवाल है। 🙁 🙁

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply