एस.एस. राजामौली हमारे देश के सबसे बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में से एक हैं. उन्होंने अभी तक 12 फिल्मों का निर्देशन किया है और लगभग सभी फिल्में हिट रही हैं. अभी कुछ ही समय पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म आर आर आर (RRR) ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर एक नया मुकाम हासिल किया है. इस फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नजर आए थे और इस फिल्म को सिर्फ भारत में ही नहीं परंतु विदेशों में भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.
आरआरआर (RRR) को किया गया नॉमिनेट
हॉलीवुड के क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2022 द्वारा भी आर आर आर (RRR) को दो बार सम्मानित किया गया जा चुका है, और अब मीडिया के कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रामचरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म के द्वारा 2023 के ऑस्कर अवार्ड में अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता जा सकता है. इस बात का दावा किया जा रहा है कि वैरायटी मैगजीन की ओर से जारी की गई ऑस्कर 2023 की प्रिडिक्शन लिस्ट में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में जूनियर एनटीआर, बेस्ट निर्देशक के लिस्ट में एस.एस राजामौली और बेस्ट पिक्चर में भी आर आर आर (RRR) का नाम शामिल किया गया है.
जूनियर एनटीआर को मिल सकता है बेस्ट एक्टर का अवार्ड
मार्च 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता अजय देवगन भी मुख्य किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण को पहली बार एक साथ देखा गया था और इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद भी किया था. अभी तक यह फिल्म करीब 1100 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है और सिर्फ भारत में ही नहीं परंतु विदेशों में भी इसकी बहुत तारीफ की जा रही है. ओटीटी पर भी इस फिल्म को जम कर देखा जा रहा है और हॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी इसकी तारीफ कर रहे हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।