मुंबई (Mumbai Building Collapse) के डोंगरी इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाके की एक 4 मंजिला इमारत भर-भराकर गिर गई। चश्मदीदों ने फौरन पुलिस व अन्य विभागों को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में वृहत मुंबई कॉरपोरेशन (बीएमसी), नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किए। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मियों द्वारा कुछ लोगों को निकाला जा चुका है। बिल्डिंग के मलबे में अभी भी करीब 40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरी इलाके स्थित टांडेल गली में केसरभाई नाम की बिल्डिंग भर-भराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी पुरानी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि यह बिल्डिंग करीब 80 से 100 साल पुरानी है। इमारत की हालत काफी जर्जर थी। बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे थे। जिस समय बिल्डिंग गिरी उस समय उसमें 40 से 50 लोग थे।
इमारत के ढहने से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस, दमकल, एनडीआरएफ और बीएमसी को इसकी सूचना दी गई। मौके पर बचाव टीम ने पहुंचकर कुछ लोगों को बाहर निकाला है। अभी तक सात लोगों की मौत की खबर है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एहतियातन आसपास की कई बिल्डिंग्स को खाली कराया गया है। बीएमसी के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि पीड़ितों के लिए इमामवाड़ा म्युनिसिपल सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में शेल्टर खोला गया है।
न्यूज एजेंसी ANI ने किए यह ट्वीट…
Mumbai: Four-storey Kesarbai building has collapsed in Dongri. More than 40 people are feared trapped. pic.twitter.com/dZNdF2xQg0
— ANI (@ANI) July 16, 2019
#Mumbai: Search and rescue operation underway at Dongri building collapse site. pic.twitter.com/KkKOyC4p3N
— ANI (@ANI) July 16, 2019
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बारिश की वजह से बांध गिरा, हादसे में 6 लोगों की मौत, कई लापता