65th National Film Awards की घोषणा आज हुई| और श्रीदेवी को उनकी फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला| इस फिल्म में बहुत ही शानदार कलाकार भरे पड़े थे| फिल्म में श्रीदेवी ने अपना बेहतरीन अभिनय दिखाया| इस फिल्म में उन्हें अपने अभिनय में कई रंग दिखाने का चांस मिला| और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया|
श्रीदेवी ने अपने करियर में लगभग 300 फिल्में की लेकिन जिन्हें लग रहा है कि मॉम उनकी आखिरी फिल्म है तो आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। शाहरुख खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं| इस फिल्म में श्रीदेवी एक कैमियो रोल करती हुई नज़र आने वाली है| आपको बता दें इस फिल्म में वो एक पार्टी सीन करती हुई नज़र आने वाली हैं जिसमें उनके अलावा करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और शाहरुख नज़र आयेंगे|
गौरतलब है कि श्रीदेवी जैसी कलाकारा की मौत से बॉलीवुड सदमें में है| श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने चार साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी| इंडस्ट्री में उन्होंने लगभग 50 साल तक राज़ किया और 300 फिल्में की| श्रीदेवी ने ऐसे अचानक सभी को अलविदा कहा है कि अभी भी लोग हैरान है| इस साल की शुरुआत में उनके जाने की खबर आई तो पहले किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ| हालाँकि उनके परिवारवालों ने इस बात की पुष्टि कर दी है| अपनी मौत के कुछ दिन पहले श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पूरे परिवार के साथ गयी हुई थी| सभी परिवार वाले लौट आये लेकिन श्रीदेवी ने वहां पर कुछ दिन और रुकने का फैसला किया| हलांकि कि इसके बाद वो नहीं बल्कि उनके मौत की ख़बर सामने आई|
आपको बता दें फिल्म का बैकग्राउंड म्युजिक एआर रहमान ने दिया है और इसके लिए उन्हें भी नेशनल अवार्ड मिला है| रहमान के म्युज़िक ने इस फिल्म में जान ला दी थी|