लंबे वक्त के इंतजार के बाद इस साल के 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (66th National Film Awards) की घोषणा हो चुकी है। न्यू दिल्ली के शास्त्री भवन में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन की घोषणा ज्यूरी के हेड राहुल रवैल ने की वहीं, आज सुबह ज्यूरी ने अपनी रिपोर्ट सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) को सौंपी थी। आपको बता दें कि हर साल इस अवॉर्ड की घोषणा अप्रैल में होती है और इसकी सेरेमनी मई में रखी जाती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई थी।
इस साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Awards 2019Winner List) कई दमदार फिल्मों के बीच मुकाबला था। गौरतलब हो कि 23 गैर फीचर और 31 फीचर फिल्म कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए। इस बार अंधाधुन, पद्मावत, बधाई हो (Badhai Ho), उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का बोलबाला रहा। बेस्ट एक्टर से लेकर म्यूजिक डायरेक्शन और प्लेबैक सिंगर, हर कटेगरी में इन फिल्मों ने अपनी जीत का झंडा लहराया। आईए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन फिल्में शामिल हैं।
बेस्ट एक्टर – आयुष्मान खुराना ( अंधाधुन)
बेस्ट एक्टर- विक्की कौशल ( ऊरी)
बेस्ट एक्ट्रेस – कृति सुरेश (महानती)
बेस्ट हिंदी फिल्म- अंधाधुन
बेस्ट डायरेक्टर – आदित्य धर (ऊरी)
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू- पैडमैन
बेस्ट एक्शन- केजीएफ
बेस्ट कोरियोग्राफर- ज्योति डी तोमर को (घूमर सॉन्ग-पद्मावत)
बेस्ट साउंड डिजाइनर – ऊरी
बेस्ट स्क्रीनप्ले- अंधाधुन
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत(बिनते दिन-पद्मावत)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- बिंदु मालिनी (नाथीचिरामी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – स्वानंद किरकिरे (चंबक)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी (बधाई हो)
बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनिंग मूवी- बधाई हो
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट- केजीएफ
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर)- ऊरी
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (सॉन्ग)- संजय लीला भंसाली (पद्मावत)
बेस्ट कॉस्ट्यूम- महानती़
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट – आव
बेस्ट फीचर फिल्म- हेलारो
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ओलू, एमजे राधाकृष्णन
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- पीवी रोहित, साहिब सिंह, तल्हा अरशद रेशी और श्रीनिवास पोकले
बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ डायरेक्ट- नाल
यहां देखिए क्यों हुआ विक्की कौशल और हरलीन सेठी का ब्रेकअप…