Oscar Awards 2020: ऑस्कर अवॉर्ड्स में जाना चाहते हो, करना पड़ सकता है इतना खर्च? पढ़े रिपोर्ट

Oscar Awards 2020: 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (92th Oscar Awards) को लेकर लोगों में काफी उत्साह होते है और यह जल्द आपको मनोरंजन करने के लिए आने वाला है। ऑस्कर 2020 (Oscar 2020) में हॉलीवुड से बॉलीवुड तक सभी भाग लेते है।

  |     |     |     |   Updated 
Oscar Awards 2020: ऑस्कर अवॉर्ड्स में जाना चाहते हो, करना पड़ सकता है इतना खर्च? पढ़े रिपोर्ट
oscar

Oscar Awards 2020: 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (92th Oscar Awards) को लेकर लोगों में काफी उत्साह होते है और इस साल जल्द ही ऑस्कर आपको मनोरंजन करने के लिए आने वाला है। ऑस्कर 2020 (Oscar 2020) में हॉलीवुड से बॉलीवुड तक सभी भाग लेते है। लेकिन बात दें, ऑस्कर अवार्ड्स में केवल तीन ही भारतीय फिल्म टॉप 5 में जगह बना पाई है।

इस बार भारत की तरफ से ऑस्कर एंट्री फिल्म गली बॉय (Gully Boy) ऑस्कर से बाहर हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर में एंट्री पाने के लिए बहुत बड़ी रकम चुकानी पड़ती है । ऑस्कर में जाने से पहले उसकी अच्छी तरह से पब्लिसिटी करनी होती है।

फिल्म इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के कहना हैं कि आपको ऑस्कर में एंट्री करना हो तो लगभग 15-20 लाख से लेकर कई करोड़ों तक खर्च करना पड सकता है और जितने के लिए कई मशक्कत करना पड़ता है।

फिल्ममेकर कुमार राज ने ने कहा था कि आपको लॉस एंजेलेस में अक्टूबर में जाकर अपना कैंप लगाना होता है और वहां कम से कम फरवरी तक तो रहना होता है। और कई मेकर्स की ये कोशिश भी होती है कि वे इस दौरान एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस के पास ही कमरा बुक करें, ऑडिटॉरियम वगैरह किराए पर लें और वहां अपनी फिल्म को स्क्रीन कराते रहे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी फिल्म दिखाते रहें।

View this post on Instagram

#Oscars2020

A post shared by Oscars 2020 (@theoscarsworld) on

फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म को प्रमोट करने के लिए सब से ज्यादा पब्लिसिटी चाहिए होता है। अगर आपकी पब्लिसिटी सही हो तो कोई भी फिल्म लोगों तक अच्छी तरह से पहुंच सकती है। अच्छी पब्लिसिटी के लिए और मूवी प्रमोट करने के लिए करीब 10 करोड़ तक खर्च करना पड़ सकता है।

2001 में आमिर खान की फील लगान ने बेहतरीन प्रदार्शन किया था। बता दें, यह फिल्म 80 फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply