सोनू सूद से लड़के ने गर्लफ्रेंड भगाने के लिए मांगी मदद, मिला मजेदार जवाब, पढ़ें रिपोर्ट

लॉकडाउन में ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवाशी मजदूरों को घर पहुंचाने के जिम्मा उठाया है। खबर हैं कि अब तक सोनू सूद ने 18 से 20 हजार लोगों को घर पहुंचा चुके है। सोशल मीडिया के जरिये लोग उनसे मदद मांग रहे है, वहीं कुछ लोग ऐक्टर से मजाक भी कर रहे है।

  |     |     |     |   Published 
सोनू सूद से लड़के ने गर्लफ्रेंड भगाने के लिए मांगी मदद, मिला मजेदार जवाब, पढ़ें रिपोर्ट
सोनू सूद की तस्वीर (फोटो: ट्विटर)

लॉकडाउन में ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवाशी मजदूरों को घर पहुंचाने के जिम्मा उठाया है। खबर हैं कि अब तक सोनू सूद ने 18 से 20 हजार लोगों को घर पहुंचा चुके है। सोशल मीडिया के जरिये लोग उनसे मदद मांग रहे है, वहीं कुछ लोग ऐक्टर से मजाक भी कर रहे है। हाल ही में ट्विटर पर एक शख्स ने सोनू सूद से गर्लफ्रेंड से मिलवाने की बात कहीं है। उसपर सोनू सूद का जवाब काफी हास्यास्पद है।

ट्विटर पर एक शख्स लिखते है, भाई… मुझे भी छोड़ दो… गर्लफ्रेंड के साथ भागना है। अंडमान निकोबार ही छोड़ दो भाई। इस पर सोनू सूद (Sonu Sood) जवाब में लिखते है, “मेरे पास इस से बेहतर idea है। क्यूँ ना आप दोनो के साथ आप लोगों के परिवार को भी भेज दूँ। चट मँगनी और पट ब्याह।”

सोनू सूद (Sonu Sood) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोनू सूद ने मुंबई में फंसे प्रवासियों को उनके घर तक भेजने के लिए बसें चलवाईं। इसके बाद उन्होंने दूसरे शहरों में फंसे कई लोगों को एयरलिफ्ट करवाया और ट्रेन से भी भेजा। लोग उन तक पहुंचने के लिए सोशल ट्विटर का सहारा ले रहे हैं।

सोनू सूद ने 200 इडली वेंडर को पहुंचाया घर, उन्होंने आरती उतारकर किया शुक्रिया अदा, देखें वीडियो

आपको बता दें, सोनू सूद ने हेल्प लाइन नंबर 180012133711 और वॉट्सऐप नंबर 9321472118 जारी की है। इसपर से सोनू सूद और उनके टीम लोगों की मदद कर उन्हें घर पहुंचा रहे है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , ,

    Leave a Reply