फेसबूक लाइव कर युवक ने 40 मिनट तक दोस्‍तों को दिखाई रजनीकांत की फिल्म काला, गिरफ्तार

युवक 40 मिनट तक फेसबूक पर फिल्म दिखाता रहा बाद में थियेटर प्रबंधक ने उसे पोलिस के हवाले किया

युवक 40 मिनट तक फेसबूक पर फिल्म दिखाता रहा बाद में थियेटर प्रबंधक ने उसे पोलिस के हवाले किया

रजनीकांत की फिल्म काला आज आखिरकार रिलीज हो गई| दर्शकों को इस फिल्म का काफ़ी समय से इंतज़ार था| लोगों में इस फिल्म को लेकर बहुत बड़ा क्रेज़ है|

वहीं हाल में ही एक ऐसी घटना हुई है क़ी सभी हैरान रह गये| दरअसल एक युवक ने रजनीकांत की फिल्म का 40 मिनट तक फेसबूक लाइव किया| इस युवक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया|

आपको बता दें सिंगापुर में काला का प्रीमियर शो रखा गया था जहाँ पर इस युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने फ्रेंड्स को फिल्म दिखानी शुरू कर दी| वो भी करीब 40 मिनट तक|

अभिनेता रजनीकांत एक तरफ जहाँ कावेरी नदी मामले पर अपने बयान की वजह से फंसे हुए थे वहीँ अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा गया है जिसमें 101 कीकरोड़ की मानहानि का दावा किया गया है| गौरतलब है उनकी फिल्म ‘काला’ 7 जून को रिलीज़ होने वाली है ऐसे में उनके ऊपर नए मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है|

आपको बता दें रजनीकांत को एस तिराविम के बेटे जवाहर नाडर ने ये नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि रजनीकांत की इस फिल्म की कहानी उनके पिता के जीवन पर आधारित है| जवाहर नाडर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है, ‘रजनीकांत और उनके दामाद धनुष ‘काला’ नाम की एक फिल्म बना रहे हैं, जो कि मेरे पिता का नाम खराब करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है। ज्ञात होता है कि यह सब किसी पॉलिटिकल अजेंडे को ध्यान में रखकर द्रविण और हम से जुड़ी पिछड़ी जाति के अधिकारों का हनन करने के लिए किया जा रहा है। मेरे पिता जी का नाम अलग-अलग इंटरव्यू देकर मीडिया में उछाला जा रहा है।

यही नहीं बल्कि रजनीकांत पर आरोप लगाते हुए उनका कहना था कि वो यह सब उच्च वर्ग और अमीरों का साथ पाने के लिए कर रहे हैं। इन सब कारणों से हमारी 101 करोड़ रुपये की हमारी रेप्युटेशन खराब की गई है। काला करिकालन यह शब्द समाज के दो गुटों को अलग करने की साजिश के तहत दिया गया है। इसलिए आप (रजनीकांत और फिल्म की पूरी टीम) लिखित माफीनामा दें। आपको नोटिस मिलने के 36 घंटे के अंदर यह माफी पत्र देना होगा। वरना आपको 101 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा।’

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।