अ थर्सडे (A Thursday) फिल्म को डायरेक्ट किया है बेहजाद खंबाटा ने फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं यामी गौतम और फिल्म है क्राइम थ्रिलर। किसने क्या किया और क्यों किया, यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म में स्क्रीनप्ले और टाइमिंग उम्दा है। फिल्म शुरू होती है जब यामी अपने ही स्कूल के बच्चों को किडनैप कर लेती हैं। उसके बाद शुरू होता है टिपिकल किडनेपिंग की तरह मांगो का सिलसिला। फिल्म में यामी बिना प्लानिंग के तीन दरवाजों को बंद करके और इंटरनेट की सहायता से बच्चों को बंधी बना लेती है। उसके बाद क्या होता है कौन बचेगा कौन मरेगा इसका पता फिल्म देख कर चलेगा
फिल्म में डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले काफी उम्दा है। फिल्म में कोई भी चीज़ खीची हुई नहीं लगती है। सब कुछ ऑन पोइन्ट है। लेकिन फिल्म बिलकुल भी परफेक्ट नहीं है। फिल्म में एक्टिंग बहुत एवरेज है। अगर इसी कहानी को कोई और कलाकार निभाते तो चीज़ें बेहतर हो सकती थी। नेहा धूपिया का किरदार कुछ खास करता नहीं है फिल्म उनके किरदार के बिना भी बनाई जा सकती थी। फिल्म में सब एक्टिंग करते नजर आए है कोई भी नेचुरल नहीं लगता है। मेन प्लाट के सामने आने के बाद फिल्म भी प्रेडिक्टिबल हो जाती है।
फिल्म मास ऑडियंस के लिए बनी है और एक महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर बात भी करती है। फिल्म एक बार तो देखने लायक है। आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें!