बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) भी ‘मी टू’ मूवमेंट (MeToo Movement) की हद में आते हुए दिख रहे हैं। साल 2016 में आई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ (Lipstick Under My Burkha Movie) की एक्ट्रेस अहाना कुमरा (Aahana Kumra) ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वाक्या साझा किया है। अहाना ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश झा के एक कमेंट से वह काफी असहज हो गई थीं।
अहाना कुमरा (Aahana Kumra Films) ने बताया, ‘मुझे याद है कि एक बार प्रकाश झा फिल्म के सेट पर आए थे। मैं एक इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थी। वो सेट पर थे और उन्होंने एक ऐसा कमेंट किया जिससे मैं काफी असहज हो गई थी। मैं हैरान थी कि मुझे प्रकाश झा से ऐसा कमेंट सुनने को मिला था। मैं फिल्म की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव के पास गई और कहा कि वो मेरे डायरेक्टर नहीं हैं तो वो सेट पर क्यों हैं और मुझे उनसे ऐसा कमेंट सुनने को क्यों मिल रहा है। वो हमारी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।’
अहाना कुमरा ने आगे कहा, ‘अलंकृता ने बेहद सलीके से प्रकाश झा को सेट से जाने के लिए कहा और वो चले गए। वो आराम से वहां से चले गए और यह उनकी अच्छी बात थी।’ अहाना कहती हैं कि प्रकाश झा समझ गए थे कि उनके सेट पर होने से वह लोग असहज महसूस कर रहे हैं। अहाना के इस बयान पर फिलहाल तो प्रकाश झा का कोई कमेंट नहीं आया है, लेकिन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक वह सुर्खियों में हैं। बताते चलें कि ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ फिल्म में अहाना के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, प्लाबिता बोरठाकुर और विक्रांत मेसी (Vikrant Massey Chhapaak Movie) मुख्य किरदारों में थे।
आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज करवा दिया है
देखिए प्रकाश झा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…