आमिर खान ने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्हें किरण राव की फिल्म धोबी घाट में अरुण का किरदार कैसे मिला? साथ ही साथ इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म की शूट कैसे पूरी हुई? ये पूछने पर कि क्या शूट के वक़्त किरण बहुत ही स्ट्रिक्ट होती हैं? इसपर उन्होंने कहा, ” किरण बहुत ही उदार हैं| तो सिर्फ जब हम काम करते हैं तब सीरियस होते हैं| तो धोबी घाट में जब किरण ने स्क्रिप्ट सुनाई थी तो मुझे बहुत अच्छा लगा था| उसने मुझसे कहा था कि मैं नए लोगों को लेना चाहती हूँ फिल्म में| छोटी सी फिल्म है तो वो स्टार्स को अफोर्ड भी नहीं कर सकती तो मैंने कहा कि मुझे अरुण का किरदार करने दो| उसने कहा आप मेरी फिल्म को टैंपल कर देंगे| मेरी छोटी सी फिल्म में इतना बड़ा स्टार आ जाएगा तो मैं आपको इस रोल में सोच भी नहीं सकती हूँ और मैं आपको अफोर्ड नहीं कर सकती| पैसों को लेकर नहीं बल्कि मेरी यूनिट सिर्फ 10 लोगों की होगी और आपके साथ 10 लोग तो ऐसे ही आते हैं | मेरा यूनिट 8 लोगों का है तो मैं 10 लोगों को नहीं रख पाउंगी| मुझे चाहिए कि मेरा सिर्फ एक डी ओ पी होगा एक साउंड पर्सन जो माइक भी खुद पकड़ेगा , मुझे वैसा यूनिट चाहिए ऐसा नहीं कि 300 लोग आ जाएं तो क्राउड कंट्रोल करना पड़ जाए|”
इसके बाद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आमिर खान ने कहा, “मैंने कहा वो आप मुझपर छोड़िये| तो उसने मना कर दिया| उसने कहा कि मुझे उस गली में जाना ही नहीं है| वो अरुण के रोल के लिए एक्टर ढूंढ रही थी लेकिन उन्हें कोई मिल नहीं रहा था| तो मैंने कहा कि मुझे एक स्क्रीनटेस्टिंग करने दो| मुझे कास्ट करने के लिए नहीं| मुझे पता है तुम्हे मैं नहीं चाहिए| अगर मैं स्क्रीनटेस्ट करूँगा तो दो-तीन अलग तरीके से करूँगा तो तुम्हे इस बात का आइडिया हो जाएगा कि अरुण का किरदार कैसे निभाना है| तो तुम्हे कास्टिंग में मदद मिल जायेगी|”
आखिरकार किरण राव मान गयी आमिर खान का टेस्ट लेने के लिए| आमिर ने बताया, ” उस वक़्त मैं गजनी की शूटिंग कर रहा था तो वो सेट पर अद्वैत के साथ आयी थी| अद्वैत उस समय असिस्टेंट डायरेक्टर था| जब वो आयीं तो मैंने अरुण के लिए टेस्ट दिया| टेस्ट देखने के बाद जब भी वो किसी और का टेस्ट देखती तो उसे लगता कि नहीं यार ये वो लेवल तक नहीं पहुँच पा रहा है| हाँ! तो मैंने थोड़ी चाल चली थी कि टेस्ट ले लेगी तो शायद मुझे ले लेगी| तीन चार महीने बाद उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे कोई नहीं मिल रहा है तो ये किरदार तुम ही करो| लेकिन तुम प्रैक्टिकल कैसे हैंडल करोगे? क्योंकि मैं बाथ बाजार में शूट कर रही हूँ ये बहुत ही क्राउडेड एरिया है| जहां पर गाड़ी भी नहीं जाती है| वहां घर है मेरा (अरुण का) तीन हफ्ते शूटिंग करनी है मुझे आपके साथ शूटिंग करुँगी तो सभी आमिर खान, आमिर खान चिल्ला रहे होंगे| तो मैंने कहा मैं आपके लिए वो करता हूँ|”
तो अब ऐसे में आमिर खान ने इसका सोल्यूशन भी निकाल दिया| उन्होंने कहा, ” तो जिस दिन शूटिंग थी उसके दो या तीन दिन पहले मैं उस एरिया में रात के 3 -3.30 पर गया , वहाँ सन्नाटा था सब सो रहे थे| एक बिल्डिंग थी| जहाँ पर गुजराती लोग थे| मैं ऊपर गया, किसी ने भी मुझे नहीं देखा, वहाँ मैं 3 हफ्ते तक रहा| मैं बाहर ही नहीं आया| तो जिन लोगों ने देखा है तो मैं अरुण के घर पर रहा हूँ मेरा बाहर जाना था ही नहीं तो किसी को पता नहीं चला कि मैं वहाँ हूँ| मैं 3 बजे पहुंचा तो किसी ने देखा नहीं | लोगों को लगा कि किसी छोटी फिल्म की शूटिंग चल रही है| मेरी राजू के साथ मीटिंग हुई थी, मुर्गुदास के साथ मीटिंग हुई थी| कमरा बड़ा था और एक ही बाथरूम था| तो रूम में शूटिंग होती थी और बाथरूम में मेरी मीटिंग होती थी| बाथरूम थोड़ा बड़ा था, कोई कमोट पर बैठता था, कोई टब पर बैठता था और तीन चार कुर्सियां लगाकर हमारी मीटिंग होती थी| मैं वहाँ तैयार होता था| शूट के बाद सभी चले जाते थे और मैं और किरण जी वहां रहते थे|”
आमिर खान से ये किस्सा सुनकर हम तो कहेंगे कि वो वाकई में एक मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं| आप क्या कहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइये!